ETV Bharat / bharat

कांडू हत्याकांड: सीबीआई को मुख्य गवाह का मोबाइल मिला

सीबीआई ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के उस कमरे से कांग्रेस पार्षद तपन कांडू की हत्या के मुख्य गवाह निरंजन वैष्णब का लापता मोबाइल फोन बरामद कर लिया है. जहां वह लटका हुआ मिला था.

कांडू हत्याकांड
कांडू हत्याकांड
author img

By

Published : Apr 22, 2022, 8:04 AM IST

Updated : Apr 22, 2022, 10:00 AM IST

झालदा (पश्चिम बंगाल) : सीबीआई ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के उस कमरे से कांग्रेस पार्षद तपन कांडू की हत्या के मुख्य गवाह निरंजन वैष्णब का लापता मोबाइल फोन बरामद किया, जहां वह लटका हुआ पाया गया था. एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी सूचना दी है. उन्होंने यहां उनके आवास पर उसी कमरे से वैष्णव की कलम भी बरामद की. बैष्णब द्वारा इस्तेमाल किया गया फोन 6 अप्रैल से गायब था, जिस दिन उनका शव मिला था. आज उस कमरे की तलाशी ली जो तब से सील था. वहां मोबाइल फोन एक टेबल के नीचे पड़ा मिला.

वैष्णब कांडू के करीबी दोस्त थे और जिस दिन उनकी (काडू) हत्या की गई थी, उस दिन वह कांग्रेस नेता के साथ देखे गए थे. अब तक इस अपराध के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. सीबीआई ने इसी सिलसिले में झालदा थाने के प्रभारी निरीक्षक से भी पूछताछ की थी. कांडू की 13 मार्च को उनके आवास के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह शाम की सैर कर रहे थे. उन्होंने फरवरी में हुए निकाय चुनावों में चौथी बार झालदा नगर पालिका के वार्ड नंबर 2 से जीत हासिल की थी और क्षेत्र में एक लोकप्रिय नेता थे. यह हत्या झालदा नगर पालिका के चुनाव के बाद त्रिशंकु सदन में हुई थी, जिसमें कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस ने पांच-पांच सीटें जीती थीं और निर्दलीय ने दो सीटें हासिल की थीं.

बता दें कि पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में झालदा नगर पालिका के एक कांग्रेस पार्षद तपन कांडू की हत्या की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने अप्रैल 6 को जांच के दौरान कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिली थी और उसी आधार पहली गिरफ्तारी की थी. गिरफ्तार किया गया व्यक्ति झालदा में एक लोकप्रिय ढाबे के मालिक सत्यबन प्रमाणिक था. सीबीआई का मानना है कि तपन कांडू की हत्या की प्लानिंग इसी ढाबे पर की गई थी. पुख्ता सबूतों के आधार पर उन्होंने ढाबा मालिक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था.

झालदा (पश्चिम बंगाल) : सीबीआई ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के उस कमरे से कांग्रेस पार्षद तपन कांडू की हत्या के मुख्य गवाह निरंजन वैष्णब का लापता मोबाइल फोन बरामद किया, जहां वह लटका हुआ पाया गया था. एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी सूचना दी है. उन्होंने यहां उनके आवास पर उसी कमरे से वैष्णव की कलम भी बरामद की. बैष्णब द्वारा इस्तेमाल किया गया फोन 6 अप्रैल से गायब था, जिस दिन उनका शव मिला था. आज उस कमरे की तलाशी ली जो तब से सील था. वहां मोबाइल फोन एक टेबल के नीचे पड़ा मिला.

वैष्णब कांडू के करीबी दोस्त थे और जिस दिन उनकी (काडू) हत्या की गई थी, उस दिन वह कांग्रेस नेता के साथ देखे गए थे. अब तक इस अपराध के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. सीबीआई ने इसी सिलसिले में झालदा थाने के प्रभारी निरीक्षक से भी पूछताछ की थी. कांडू की 13 मार्च को उनके आवास के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह शाम की सैर कर रहे थे. उन्होंने फरवरी में हुए निकाय चुनावों में चौथी बार झालदा नगर पालिका के वार्ड नंबर 2 से जीत हासिल की थी और क्षेत्र में एक लोकप्रिय नेता थे. यह हत्या झालदा नगर पालिका के चुनाव के बाद त्रिशंकु सदन में हुई थी, जिसमें कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस ने पांच-पांच सीटें जीती थीं और निर्दलीय ने दो सीटें हासिल की थीं.

बता दें कि पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में झालदा नगर पालिका के एक कांग्रेस पार्षद तपन कांडू की हत्या की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने अप्रैल 6 को जांच के दौरान कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिली थी और उसी आधार पहली गिरफ्तारी की थी. गिरफ्तार किया गया व्यक्ति झालदा में एक लोकप्रिय ढाबे के मालिक सत्यबन प्रमाणिक था. सीबीआई का मानना है कि तपन कांडू की हत्या की प्लानिंग इसी ढाबे पर की गई थी. पुख्ता सबूतों के आधार पर उन्होंने ढाबा मालिक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था.

यह भी पढ़ें-चिनाब बिजली परियोजना मामले में 14 जगहों पर CBI की छापेमारी

पीटीआई

Last Updated : Apr 22, 2022, 10:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.