ETV Bharat / bharat

अतीक-अशरफ हत्या मामले पर बोले कमलनाथ, सुप्रीम कोर्ट को लेना चाहिए संज्ञान

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या मामले में मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने बयान दिया है. कमलनाथ ने कहा है कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट को संज्ञान लेना चाहिए.

Kamalnath
कमलनाथ
author img

By

Published : Apr 16, 2023, 3:40 PM IST

भोपाल। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद से ही देश की सियासत गरम हो गई है. वहीं मध्यप्रदेश में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के मामले में बयान दिया. कमलनाथ ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को इस हत्याकांड को लेकर स्वतः संज्ञान लेना चाहिए. कमलनाथ ने घटना को लेकर कहा कि बड़े दुख की बात है कि खुले आम यूपी में हत्याएं हो रही हैं.कमलनाथ ने कहा ये क्या इशारा करते हैं कि हमारी कानून व्यवस्था क्या है, देश और उत्तर प्रदेश में राजनीति हो रही है, मर्डर हो रहे हैं. एक दिन बेटे का एनकाउंटर होता है, दूसरे दिन उसके पिता को मार दिया जाता है. यह सभी को सोचने की बात है. सिर्फ मुझे नहीं, बल्कि पूरे देश और समाज को सोचने की बात है. कमलनाथ ने सवाल किया कि आखिर हमारे उत्तर प्रदेश और देश को कहां घसीटा जा रहा है. यह घटना उत्तर प्रदेश में हुई है, जो सबसे बड़ा प्रदेश है. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं सोचता हूं कि मामले में सुप्रीम कोर्ट संज्ञान ले और इसकी जांच कराए.

कमलनाथ ने कहा मलिक के इंटरव्यू से खुलासा: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा भूतपूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का इंटरव्यू सभी ने पढ़ा है. उनका पूरा इंटरव्यू 1 घंटे 9 मिनिट का देख लीजिए. वे इतने साल बीजेपी में रहे. ऐसे राज्यों में राज्यपाल रहे, जो बहुत नाजुक हैं. उन्होंने जो कहा यह बहुत बड़ा खुलासा है. यह पर्दाफाश करता है और यही सच्चाई है, लेकिन इसे कहीं नहीं दिखाया जाएगा, लेकिन यह कब तक दबेगा. उत्तरप्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री आदित्य योगीनाथ के बयान को लेकर कमलनाथ ने कहा कि इस घटना को लेकर बहुत सारी बातें मीडिया में नहीं आ रहीं है. यह तो मीडिया को भी मिट्टी में मिलाना चाहते हैं.

सत्यपाल मलिक ने किए थे कई बड़े खुलासे: गौरतलब है कि पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने अपने इंटरव्यू में अपनी ही पार्टी पर कई बड़े आरोप लगाए हैं. उन्होंने इंटरव्यू में कहा है कि फरवरी 2019 में पुलवाला में हुए आतंकी हमले के लिए केन्द्रीय गृह मंत्रालय की बड़ी गलती थी. पुलवामा हमला सीआरपीएफ और गृह मंत्रालय की अक्षमता और लापरवाही का नतीजा था. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. घटना के बाद सत्यपाल मलिक जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे. सत्यपाल मलिक ने कहा कि घटना के बाद पीएम मोदी और एनएसए अजित डोभाल ने घटना पर चुपचाप रहने के लिए कहा था. उन्होंने आरोप लगाया कि बाद में मुझे अहसास हुआ कि मुझे चुप कराने का मकसद चुनाव में बीजेपी का फायदा पहुंचाने और घटना का ठीकरा पाकिस्तान पर फोड़ना था.

कुछ खबर यहां पढ़ें

बीजेपी ने किया पलटवार: उधर कमलनाथ के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने कहा कि माफिया सरताज अतीक अहमद जिसके ऊपर 100 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे, जिसने कई परिवारों को बर्बाद किया. उसकी हत्या पर कमलनाथ को दुख हो रहा है, जांच की मांग कर रहे हैं. जिन लोगों की इसने हत्या की थी, उस पर भी थोड़ा दुख व्यक्त कर लेते.

भोपाल। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद से ही देश की सियासत गरम हो गई है. वहीं मध्यप्रदेश में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के मामले में बयान दिया. कमलनाथ ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को इस हत्याकांड को लेकर स्वतः संज्ञान लेना चाहिए. कमलनाथ ने घटना को लेकर कहा कि बड़े दुख की बात है कि खुले आम यूपी में हत्याएं हो रही हैं.कमलनाथ ने कहा ये क्या इशारा करते हैं कि हमारी कानून व्यवस्था क्या है, देश और उत्तर प्रदेश में राजनीति हो रही है, मर्डर हो रहे हैं. एक दिन बेटे का एनकाउंटर होता है, दूसरे दिन उसके पिता को मार दिया जाता है. यह सभी को सोचने की बात है. सिर्फ मुझे नहीं, बल्कि पूरे देश और समाज को सोचने की बात है. कमलनाथ ने सवाल किया कि आखिर हमारे उत्तर प्रदेश और देश को कहां घसीटा जा रहा है. यह घटना उत्तर प्रदेश में हुई है, जो सबसे बड़ा प्रदेश है. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं सोचता हूं कि मामले में सुप्रीम कोर्ट संज्ञान ले और इसकी जांच कराए.

कमलनाथ ने कहा मलिक के इंटरव्यू से खुलासा: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा भूतपूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का इंटरव्यू सभी ने पढ़ा है. उनका पूरा इंटरव्यू 1 घंटे 9 मिनिट का देख लीजिए. वे इतने साल बीजेपी में रहे. ऐसे राज्यों में राज्यपाल रहे, जो बहुत नाजुक हैं. उन्होंने जो कहा यह बहुत बड़ा खुलासा है. यह पर्दाफाश करता है और यही सच्चाई है, लेकिन इसे कहीं नहीं दिखाया जाएगा, लेकिन यह कब तक दबेगा. उत्तरप्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री आदित्य योगीनाथ के बयान को लेकर कमलनाथ ने कहा कि इस घटना को लेकर बहुत सारी बातें मीडिया में नहीं आ रहीं है. यह तो मीडिया को भी मिट्टी में मिलाना चाहते हैं.

सत्यपाल मलिक ने किए थे कई बड़े खुलासे: गौरतलब है कि पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने अपने इंटरव्यू में अपनी ही पार्टी पर कई बड़े आरोप लगाए हैं. उन्होंने इंटरव्यू में कहा है कि फरवरी 2019 में पुलवाला में हुए आतंकी हमले के लिए केन्द्रीय गृह मंत्रालय की बड़ी गलती थी. पुलवामा हमला सीआरपीएफ और गृह मंत्रालय की अक्षमता और लापरवाही का नतीजा था. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. घटना के बाद सत्यपाल मलिक जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे. सत्यपाल मलिक ने कहा कि घटना के बाद पीएम मोदी और एनएसए अजित डोभाल ने घटना पर चुपचाप रहने के लिए कहा था. उन्होंने आरोप लगाया कि बाद में मुझे अहसास हुआ कि मुझे चुप कराने का मकसद चुनाव में बीजेपी का फायदा पहुंचाने और घटना का ठीकरा पाकिस्तान पर फोड़ना था.

कुछ खबर यहां पढ़ें

बीजेपी ने किया पलटवार: उधर कमलनाथ के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने कहा कि माफिया सरताज अतीक अहमद जिसके ऊपर 100 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे, जिसने कई परिवारों को बर्बाद किया. उसकी हत्या पर कमलनाथ को दुख हो रहा है, जांच की मांग कर रहे हैं. जिन लोगों की इसने हत्या की थी, उस पर भी थोड़ा दुख व्यक्त कर लेते.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.