चेन्नई: तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में विपक्षी पार्टी डीएमके ने बहुमत प्राप्त कर लिया है. राज्य में डीएमके चीफ स्टालिन का मुख्यमंत्री बनना तय हो गया है.
वहीं, कोयम्बटूर दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से अपनी चुनावी किस्मत अजमा रहे वेटरन एक्टर कमल हासन चुनाव हार गए हैं. जानकारी के मुताबिक उनको बीजेपी कैंडीडेट वनाथी श्रीनिवासन ने करीब 1500 वोटों से शिकस्त दी.
बता दें, तमिलनाडु के पश्चिमी हिस्से में तीन चरण की वोटिंग में पिछड़ने के बाद भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष ने आश्चर्यजनक ढंग से वापसी की.
कमल हासन विधान सभा चुनाव की दौड़ में दूसरे स्थान पर रहे जबकि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की मयूरा जयकुमार तीसरे स्थान पर रहीं. बता दें, एक विधायक के रूप में वनाथी का यह पहला कार्यकाल होगा.