मुंबई : कालीचरण को आज सुबह कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच वर्धा की एक कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उसे दो दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इसके पहले कालीचरण रायपुर सेंट्रल जेल में बंद था. वर्धा पुलिस ने मंगलवार शाम उसे गिरफ्तार किया था.
महात्मा गांधी पर विवादित बयान देने के आरोप में वर्धा में भी कालीचरण महाराज के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया था.
पढ़ें :- कालीचरण की गिरफ्तारी पर एमपी-छत्तीसगढ़ सरकार आमने-सामने, नरोत्तम मिश्रा के विरोध पर बघेल ने कसा तंज
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित धर्म संसद के मंच से कालीचरण महाराज ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को न केवल हिंदुस्तान के बंटवारे के लिए जिम्मेदार ठहराया था, बल्कि गांधी जी के खिलाफ अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल भी किया. इतना ही नहीं कालीचरण महाराज ने महात्मा गांधी की हत्या करने के लिए नाथूराम गोडसे को हाथ जोड़कर प्रणाम कर धन्यवाद भी दिया था. इस घटना के बाद धर्म संसद में काफी हंगामा मचा.