रायपुर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर पिछले साल विवादित टिप्पणी करने वाले कालीचरण महाराज शुक्रवार को रायपुर की अदालत में पेश हुए. रायपुर कोर्ट ने कालीचरण को विवादित टिप्पणी के मामले में सुनवाई की तारीख आगे बढ़ा दी है. रायपुर की अदालत ने कालीचरण को 11 नवंबर की तारीख दी है. पत्रकारों से बात करने के दौरान कालीचरण ने कहा "मुझे देश की न्याय प्रक्रिया पर पूरा भरोसा है और मैं उसका सम्मान करता हूं मैंने जो कहा उस पर मुझे अफसोस नहीं है." Raipur court news today
मैंने जो कहा उस पर मुझे अफसोस नहीं: रायपुर की अदालत में कालीचरण ने कहा "मैंने जो कुछ पहले कहा उस पर मुझे कोई अफसोस नहीं है। मैं न्यायपालिका का सम्मान करता हूं जो न्यायपालिका का सम्मान नहीं करता देशद्रोही है। मुझे न्याय प्रक्रिया पर पूरा भरोसा है। मैंने जो कहा था वह आज भी सत्य है आगे काली माई की इच्छा है."
बिलासपुर में जहर देकर कुत्तों को मारने का मामला, पशु प्रेमियों में आक्रोश
जाने क्या था पूरा मामला: पिछले साल रायपुर के रावणभाटा मैदान में धर्म संसद का आयोजन किया गया था. धर्म संसद में देशभर से प्रवक्ताओं को बुलाया गया था जिसमें कालीचरण भी था. धर्म संसद में सभी प्रवक्ताओं को बोलने का मौका दिया और जब कालीचरण को मंच पर बुलाया गया. तब पहले उसने शिव तांडव स्त्रोत और फिर धर्म हिंदुत्व की बात कही. जिसके बाद कालीचरण ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर विवादित टिप्पणी की. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर विवादित टिप्पणी के मामले में शहर के टिकरापारा थाने में कालीचरण के खिलाफ रायपुर नगर निगम के पूर्व महापौर प्रमोद दुबे ने एफआईआर दर्ज करवाई. जिसके बाद कालीचरण को मध्य प्रदेश के खजुराहो से गिरफ्तार किया गया था. 94 दिन रायपुर सेंट्रल जेल में रहने के बाद उन्हें रिहा किया गया.