नई दिल्ली : केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी (Union Minister of State Kailash Choudhary) ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर हो रही पूछताछ के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन करना और घेराव करना ये कांग्रेस की तरफ से दर्शाता है कि कहीं ना कहीं दाल में कुछ काला है. केंद्रीय मंत्री ने सवाल उठाया कि आखिर कांग्रेस के नेता ईडी की करवाई से क्यों घबरा रहे हैं.
ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि हमारे नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी कई जांच हुई और सभी जांच में वो सही पाए गए. लेकिन हमारी पार्टी ने तब किसी भी जांच को लेकर संसद में गतिरोध या सरकारी एजेंसियों की कार्रवाई के खिलाफ सड़क पर हंगामा नहीं किया. मगर कांग्रेस का हंगामा ये दर्शाता है की दाल में कुछ काला है.
उन्होंने कहा कि एक विशेष परिवार के खिलाफ कांग्रेस संसद में गतिरोध कर रही है. उन्होंने कहा कि सड़क से लेकर संसद तक,क्या वो जनता के प्रतिनिधि नहीं हैं, जनता उन्हें चुनकर नहीं भेजी है जो सिर्फ एक परिवार को बचाने के लिए संसद की कार्रवाई नहीं होने दे रहे. केंद्रीय मंत्री ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की राजस्थान में माफियाओं की सरकार चल रही है जिसमें खनन माफिया, बजरी माफिया, रेत माफिया, कोयला माफिया शामिल हैं. वहां कि सरकार ने अपने सभी विधायकों को छूट दे रखी है कि वो माफियाओं को शरण दें, यही वजह है कि खनन माफिया के खिलाफ आत्मदाह करने वाले साधु विजय दास की जान चली गई, लेकिन गहलोत सरकार ने इसपर ध्यान नहीं दिया क्योंकि अशोक गहलोत गांधी परिवार को बचाने के लिए धरना-प्रदर्शन में शामिल होने के लिए रोज दिल्ली आते हैं.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एक साधु की पुकार उनतक नहीं पहुंची और उन्हें अपनी जान देनी पड़ी. इस सवाल पर कि सवाल पर की ऐसी घटना हरियाणा में भी हुई जिसमें खनन माफियाओं ने एक पुलिसकर्मी की हत्या कर दी थी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जहां भी माफिया इस तरह की कार्रवाई कर रहें हैं वहां उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी ही चाहिए.
ये भी पढ़ें - सोनिया के समर्थन में आजाद और शर्मा ने कहा: उम्र और सेहत के चलते सोनिया से बार-बार पूछताछ उचित नहीं