तिरुवनन्तपुरम : केरल के कासरगोड की रहने वाली के. ललिता को मिरर इमेज राइटिंग में महारथ हासिल है. ऐसे तो मिरर इमेज लिखना इतना आसान नहीं है, लेकिन के. ललिता मिरर लेखन सरलता से कर लेती हैं. इसके लिए उनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है.
के. ललिता ने लगातार एक घंटे और 16 मिनट तक मिरर लेखन कर अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज करवाया है.
वे दाएं से बाएं पैटर्न में मलयालम लिखती हैं. ये बिलकुल ऐसा है जैसे उर्दू भाषा लिखी जाती है. उनके लेखन को आइने के सामने रखकर सीधा पढ़ा जा सकता है.
पढ़ें :- पांचवीं कक्षा के छात्र का कमाल, 26 सेकेंड में बापू की स्केच से बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान के. ललिता के बच्चों ने उन्हें मिरर इमेज राइटिंग के बारे में बताया, जिसके बाद उन्होंने अपना नाम दाएं से बाएं की ओर लिखाने की कोशिश की.