शिमला: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट की कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सबीना अब उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश होंगी. कॉलेजियम की सिफारिश पर ये नियुक्ति होगी. सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को ये सिफारिश केंद्र सरकार को भेजी थी. न्यायमूर्ति सबीना इससे पहले भी हिमाचल हाईकोर्ट की कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रह चुकी हैं. वे हाईकोर्ट की सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश हैं. हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अमजद एहतेशाम सईद के सेवानिवृत होने के बाद यहां नई नियुक्ति होनी थी. न्यायमूर्ति सईद 21 जनवरी को रिटायर हो चुके हैं.
न्यायमूर्ति सबीना ने कानून की पढ़ाई पूरी करने के बाद पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में वकालत शुरू की थी. उनका जन्म 20 अप्रैल 1961 को हुआ था. कानून की पढ़ाई के बाद वकालत करने के दौरान न्यायमूर्ति सबीना को पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का संयुक्त सचिव चुना गया था. वकालत के बाद 1997 में न्यायमूर्ति सबीना की नियुक्ति एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज के तौर पर हुई. फिर बाद में मार्च 2008 में उन्हें पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट का अतिरिक्त न्यायाधीश बनाया गया था.
न्यायमूर्ति सबीना को फरवरी 2010 में पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट का स्थाई न्यायाधीश बनाया गया. वर्ष 2016 में वे राजस्थान हाईकोर्ट में ट्रांसफर हुई थीं. दो साल पहले अक्टूबर में न्यायमूर्ति सबीना को हिमाचल हाईकोर्ट के जज के तौर पर शपथ दिलाई गई. वे दो बार हिमाचल हाईकोर्ट की कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रहीं. अब वे हिमाचल हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश हैं.
ये भी पढ़ें: बीमा राशि अदा करने को मांगी थी 12 लाख की रिश्वत, हाई कोर्ट ने दो लाख के निजी मुचलके पर दी जमानत