ETV Bharat / bharat

Junagadh Crime: पहले ससुर ने बहू की कराई तीन शादियां, फिर किया मर्डर - गुजरात के जूनागढ़ में बहू का मर्डर

गुजरात के जूनागढ़ की रहने वाली एक महिला की हत्या के मामले में उसके ससुर को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने बताया है कि मर्डर करने के बाद आत्महत्या दिखाने की कोशिश की गई है. कहा जा रहा है कि यह तीनों शादियां इसी ससुर ने कराई थीं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 26, 2023, 3:16 PM IST

जूनागढ़: गुजरात के जूनागढ़ जिले के भेसान तालुक के चनाका गांव में हत्या की वारदात सामने आई है. कल रात विधवा रसीलाबेन मंडाविया की उनके ही ससुर शंभूभाई मंडाविया ने गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच कर रही है. पुलिस सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हत्या करने के बाद उसको पंखे से लटका दिया ताकि लोगों को लगे कि पुत्रवधू ने आत्महत्या कर ली है.

जूनागढ़ जिले के भेसान तालुका के चनाका गांव में दौलत के लिए रिश्तों के कत्ल का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. 24 जून की रात चनाका गांव निवासी विधवा रसीलाबेन मंडाविया की उसके ससुर शंभूभाई मंडाविया ने गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस ने मृतक रसीलाबेन के ससुर को हिरासत में ले लिया है और पूरे मामले की आगे की जांच कर रही है. प्रारंभिक पुलिस जांच से पता चलता है कि मृतक रसीलाबेन की हत्या उसके ससुर ने संपत्ति के मामले में की और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला था कि यह कोई आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है.

पुलिस शिकायत के आधार पर भेसान पुलिस ने मृतक महिला के ससुर शंभूभाई मंडाविया को हिरासत में लिया है. रसीलाबेन के पति जयेशभाई मंडाविया का आज पांच साल पहले अकस्मात निधन हो गया था. तब रसीलाबेन और उनके दो बच्चे चनाका गांव में रहते थे. बेटा सुरत में रत्न कलाकार (डायमंड पोलीशर) है. जयेश कि मृत्यु के बाद ससुर शंभुभाई ने रसीलाबेन का दुसरा विवाह करवाया था. दो महिने के बाद दोनों में बात न बनने पर रसीलाबेन फिर से चनाका गांव में रहने के लिए आ गई थी. इस के बाद रसीलाबेन के भाई रमेश ने विसावदर गांव के जगदीश दुधात के सात विवाह करवाया था. किन्तु वहां भी बात न बनने पर वे चनाका गांव में अपना अलग लेकर रहने लगी. रसीलाबेन मजदुरी कर के अपना जीवन चला रही थी. भावेश डोबरिया के खेत में वे काम करती थी. यह बात उनके ससुर शंभुभाई को पसंद नहीं थी. बार बार कहने पर भी रसीलाबेनने ने काम नहीं छोड़ा. फिर 24 जून को जब उनका फोन बंद आया और पुलीस ने दरवाजा तोडा तो उसकी लाश घर में पड़ी थी. कान और नाक से खुन बह रहा था. पुलिस को हत्या कि आशंका हुई इसलिए जामनगर सिविल अस्पताल में उसका पोस्टमार्टम करवाया गया. रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि यह कोई आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है. मृतक के भाई रमेश ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई.

रसीलाबेन की हत्या के मामले में भेसन पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. शंभुभाई मंडाविया को भेसन पीएसआई सरवैया ने कल रात हिरासत में लिया है लेकिन पूरे हत्याकांड में कोई और आरोपी है या नहीं, इसकी जांच भी पुलिस बेहद गोपनीय तरीके से कर रही है. संदेह के आधार पर पुलिस फिलहाल हत्या में एक से अधिक लोगों के शामिल होने की आशंका से इनकार नहीं कर रही है. पुलिस इसकी भी जांच कर रही है. संभव है कि अगली बार रसीलाबेन की हत्या के जुर्म में किसी और व्यक्ति को हिरासत में लिया जा सकता है.

सुत्रों के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है कि रसीलाबेन के नाम एक लाईफ इंश्योरेंस था, जिसमें एक बड़ी रकम मिलने की उम्मीद थी, जिसे पाने के लिए उसके ससुर ने उसे जान से मार दिया.

यह भी पढ़ें:

जूनागढ़: गुजरात के जूनागढ़ जिले के भेसान तालुक के चनाका गांव में हत्या की वारदात सामने आई है. कल रात विधवा रसीलाबेन मंडाविया की उनके ही ससुर शंभूभाई मंडाविया ने गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच कर रही है. पुलिस सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हत्या करने के बाद उसको पंखे से लटका दिया ताकि लोगों को लगे कि पुत्रवधू ने आत्महत्या कर ली है.

जूनागढ़ जिले के भेसान तालुका के चनाका गांव में दौलत के लिए रिश्तों के कत्ल का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. 24 जून की रात चनाका गांव निवासी विधवा रसीलाबेन मंडाविया की उसके ससुर शंभूभाई मंडाविया ने गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस ने मृतक रसीलाबेन के ससुर को हिरासत में ले लिया है और पूरे मामले की आगे की जांच कर रही है. प्रारंभिक पुलिस जांच से पता चलता है कि मृतक रसीलाबेन की हत्या उसके ससुर ने संपत्ति के मामले में की और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला था कि यह कोई आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है.

पुलिस शिकायत के आधार पर भेसान पुलिस ने मृतक महिला के ससुर शंभूभाई मंडाविया को हिरासत में लिया है. रसीलाबेन के पति जयेशभाई मंडाविया का आज पांच साल पहले अकस्मात निधन हो गया था. तब रसीलाबेन और उनके दो बच्चे चनाका गांव में रहते थे. बेटा सुरत में रत्न कलाकार (डायमंड पोलीशर) है. जयेश कि मृत्यु के बाद ससुर शंभुभाई ने रसीलाबेन का दुसरा विवाह करवाया था. दो महिने के बाद दोनों में बात न बनने पर रसीलाबेन फिर से चनाका गांव में रहने के लिए आ गई थी. इस के बाद रसीलाबेन के भाई रमेश ने विसावदर गांव के जगदीश दुधात के सात विवाह करवाया था. किन्तु वहां भी बात न बनने पर वे चनाका गांव में अपना अलग लेकर रहने लगी. रसीलाबेन मजदुरी कर के अपना जीवन चला रही थी. भावेश डोबरिया के खेत में वे काम करती थी. यह बात उनके ससुर शंभुभाई को पसंद नहीं थी. बार बार कहने पर भी रसीलाबेनने ने काम नहीं छोड़ा. फिर 24 जून को जब उनका फोन बंद आया और पुलीस ने दरवाजा तोडा तो उसकी लाश घर में पड़ी थी. कान और नाक से खुन बह रहा था. पुलिस को हत्या कि आशंका हुई इसलिए जामनगर सिविल अस्पताल में उसका पोस्टमार्टम करवाया गया. रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि यह कोई आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है. मृतक के भाई रमेश ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई.

रसीलाबेन की हत्या के मामले में भेसन पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. शंभुभाई मंडाविया को भेसन पीएसआई सरवैया ने कल रात हिरासत में लिया है लेकिन पूरे हत्याकांड में कोई और आरोपी है या नहीं, इसकी जांच भी पुलिस बेहद गोपनीय तरीके से कर रही है. संदेह के आधार पर पुलिस फिलहाल हत्या में एक से अधिक लोगों के शामिल होने की आशंका से इनकार नहीं कर रही है. पुलिस इसकी भी जांच कर रही है. संभव है कि अगली बार रसीलाबेन की हत्या के जुर्म में किसी और व्यक्ति को हिरासत में लिया जा सकता है.

सुत्रों के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है कि रसीलाबेन के नाम एक लाईफ इंश्योरेंस था, जिसमें एक बड़ी रकम मिलने की उम्मीद थी, जिसे पाने के लिए उसके ससुर ने उसे जान से मार दिया.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.