नई दिल्ली : दिल्ली स्थित सर्वोच्च न्यायालय के बाहर सोमवार को उस समय अजीब स्थिति हो गई जब एक जज वहां धरने पर बैठ गए. जज ने अपनी कमीज उतारकर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य गेट पर प्रदर्शन किया. सुरक्षाकर्मियों ने काफी देर तक उन्हें समझाया, जिसके बाद वह चले गए. सूत्रों का कहना है कि वह किसी केस की सुनवाई से नाराज थे. हालांकि, मामला जज से जुड़ा होने के चलते प्रशासन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.
सूत्रों के अनुसार सोमवार को अन्य दिनों की तरह सुप्रीम कोर्ट में चहल-पहल थी. दोपहर बाद सुप्रीम कोर्ट के मुख्य गेट पर एक शख्स पहुंचे और कमीज उतारकर बैठ गए. सुरक्षाकर्मी जब उनके पास गए तो पता चला कि वह जिला अदालत के जज हैं. सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें समझकर कमीज पहनने के लिए कहा, लेकिन वह काफी देर तक ऐसे ही सुप्रीम कोर्ट के गेट पर बैठे रहे. इस दौरान वहां लोगों की काफी भीड़ एकत्रित हो गई.
जिला अदालत के जज ने वहां बैठकर काफी नाराजगी जाहिर की. किसी तरह पुलिसकर्मी उन्हें समझाने में कामयाब रहे और इसके बाद जज वहां से चले गए. जज आखिर वहां पर किसलिए धरने पर बैठे थे, इसे लेकर कोई अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है.
पढ़ेंः सेंट्रल विस्टा:SC ने भूखंड के भूमि उपयोग में बदलाव को चुनौती देने वाली याचिका की खारिज