ETV Bharat / bharat

जुबिन नौटियाल, सुनिधि चौहान ने कोलकाता में परफॉर्म करने से किया मना - जुबिन नौटियाल और सुनिधि चौहान कोलकाता

कोलकाता में बॉलीवुड गायक केके की मृत्यु के बाद गायक जुबिन नौटियाल और गायिका सुनिधि चौहान ने कोलकाता में परफॉर्म करने से मना कर दिया है. ये दोनों कलाकार कोलकाता स्थित सुरेंद्रनाथ कॉलेज फेस्ट में परफॉर्म करने वाले थे.

zubin nautiyal sunidhi chauhan refused perform in kolkata
जुबिन नौटीयाल और सुनिधि चौहान कोलकाता परफॉर्म मना किया
author img

By

Published : Jun 4, 2022, 10:06 PM IST

कोलकाता: मशहूर गायक कृष्णकुमार कुन्नथ यानी केके की हाल ही में हुई आकस्मिक मृत्यु के बाद विवादों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा. वहीं लोग कोलकाता के लिए इस घटना को शर्मनाक भी बता रहे हैं. इसी कड़ी में गायिका सुनिधि चौहान और गायक जुबिन नौटियाल ने कोलकाता में परफॉर्म करने से मना कर दिया है.

बताया गया कि दोनों कोलकाता के सुरेंद्रनाथ कॉलेज फेस्ट में परफॉर्म करने वाले थे, लेकिन हाल ही हुई गायक केके की मृत्यु के बाद दोनों ने यह साफ कर दिया है कि वह इस कॉलेज फेस्ट में हिस्सा नहीं लेंगे. नतीजतन कॉलेज ने किसी भी तरह के विवाद से बचने के लिए यह आयोजन अस्थाई रूप से स्थगित कर दिया है. इसकी जानकारी दोनों गायकों को भी दी जा चुकी है. सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि गायक सोनू निगम इस मामले में कार्यक्रम के आयोजक तोचन घोष से बात की है.

यह भी पढ़ें-केके का यूं चले जाना हम सभी के लिए काफी दुखद : सुमंगला दामोदरन

वहीं, दूसरी ओर गायक केके की मौत के बाद दिवंगत अभिनेता ओम पुरी की पत्नी नंदिता पुरी ने सोशल मीडिया पर कहा कि कोलकाता ने केके को मार डाला. पश्चिम बंगाल को इसपर शर्म करनी चाहिए और मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि 2,500 लोगों की क्षमता वाले ऑडिटोरियम में 7,000 लोगों की भीड़ कैसे जुटी. ऑडिटोरियम का एसी काम नहीं कर रहा था और गायक ने चार बार इसकी शिकायत भी की थी लेकिन इसके लिए कुछ नहीं किया गया. जब तक मामले की सीबीआई जांच नहीं होती तब तक बंगाली लोगों का बहिष्कार किया जाना चाहिए.

कोलकाता: मशहूर गायक कृष्णकुमार कुन्नथ यानी केके की हाल ही में हुई आकस्मिक मृत्यु के बाद विवादों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा. वहीं लोग कोलकाता के लिए इस घटना को शर्मनाक भी बता रहे हैं. इसी कड़ी में गायिका सुनिधि चौहान और गायक जुबिन नौटियाल ने कोलकाता में परफॉर्म करने से मना कर दिया है.

बताया गया कि दोनों कोलकाता के सुरेंद्रनाथ कॉलेज फेस्ट में परफॉर्म करने वाले थे, लेकिन हाल ही हुई गायक केके की मृत्यु के बाद दोनों ने यह साफ कर दिया है कि वह इस कॉलेज फेस्ट में हिस्सा नहीं लेंगे. नतीजतन कॉलेज ने किसी भी तरह के विवाद से बचने के लिए यह आयोजन अस्थाई रूप से स्थगित कर दिया है. इसकी जानकारी दोनों गायकों को भी दी जा चुकी है. सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि गायक सोनू निगम इस मामले में कार्यक्रम के आयोजक तोचन घोष से बात की है.

यह भी पढ़ें-केके का यूं चले जाना हम सभी के लिए काफी दुखद : सुमंगला दामोदरन

वहीं, दूसरी ओर गायक केके की मौत के बाद दिवंगत अभिनेता ओम पुरी की पत्नी नंदिता पुरी ने सोशल मीडिया पर कहा कि कोलकाता ने केके को मार डाला. पश्चिम बंगाल को इसपर शर्म करनी चाहिए और मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि 2,500 लोगों की क्षमता वाले ऑडिटोरियम में 7,000 लोगों की भीड़ कैसे जुटी. ऑडिटोरियम का एसी काम नहीं कर रहा था और गायक ने चार बार इसकी शिकायत भी की थी लेकिन इसके लिए कुछ नहीं किया गया. जब तक मामले की सीबीआई जांच नहीं होती तब तक बंगाली लोगों का बहिष्कार किया जाना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.