अगरतला: भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए 10 जनवरी से शुरू हो रहे अपने दो दिवसीय त्रिपुरा दौरे को रद्द कर दिया है. सत्तारूढ़ दल ने अपने सभी संगठनात्मक कार्यक्रमों को 15 दिनों के लिए स्थगित कर दिया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माणिक साहा ने यह बात शनिवार को कही.
साहा ने कहा कि 15 दिनों के बाद कोविड की स्थिति की समीक्षा की जाएगी और उसके बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी. त्रिपुरा में अपने प्रवास के दौरान, राष्ट्रीय पार्टी अध्यक्ष के रूप में राज्य की उनकी पहली यात्रा के दौरान, नड्डा कई संगठनात्मक बैठकों और अन्य कार्यक्रमों को संबोधित करने वाले थे.
स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, 1 जनवरी को त्रिपुरा में दैनिक संक्रमण दर 0.69 प्रतिशत थी और शुक्रवार की रात यह बढ़कर 3.09 प्रतिशत हो गई. इस अवधि के दौरान सक्रिय मामले 94 से बढ़कर 330 हो गए.
पढ़ें: चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत कर सभी ने किया जीतने का दावा
त्रिपुरा सरकार कोविड-19 के प्रकोप को रोकने के लिए कुछ नए प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रही है.