ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी ने नड्डा और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिवों के साथ की बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों के साथ बैठक की. जिसका एजेंडा 2022 के विधानसभा चुनावों और कोरोना महामारी के मद्देनजर पार्टी द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रमों और कार्यों को अंतिम रूप देना था.

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा
author img

By

Published : Jun 7, 2021, 8:43 AM IST

Updated : Jun 7, 2021, 9:26 AM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों के साथ बैठक की. रविवार देर शाम को संपन्न हुई इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष, शिव प्रकाश, अरुण सिंह, सीटी रवि, डी पुरंदेश्वरी, दिलीप सैकिया, तरुण चुग, दुष्यंत गौतम, कैलाश विजयवर्गीय और भूपेंद्र यादव मौजूद थे.

सूत्रों के अनुसार, बैठक का एजेंडा 2022 के विधानसभा चुनावों और कोरोना महामारी के मद्देनजर पार्टी द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रमों और कार्यों को अंतिम रूप देना था.

नड्डा की पार्टी महासचिवों के साथ बैठक
बता दें कि शनिवार को, नड्डा ने राष्ट्रीय महासचिवों और मोर्चा अध्यक्षों के साथ अलग-अलग बैठकें की थीं. इस दौरान नेताओं ने कोविड सहायता और हाल में हुए विधानसभा चुनावों की समीक्षा के साथ आगामी चुनावों की योजना पर चर्चा की. साथ ही 2022 में चुनाव से पहले मोर्चा को आवंटित किए जाने वाले कार्यों पर चर्चा हुई.

इस बैठक के बाद नड्डा और भाजपा महासचिव बीएल संतोष ने मोर्चा प्रमुखों के साथ पीएम मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की थी. यह मुलाकात चार घंटे तक चली थी.

यह भी पढ़ें- प्रहलाद पटेल ने 'गलती सुधारने के लिए' केजरीवाल को किया धन्यवाद

सूत्रों ने बताया कि बैठक में मौजूद भाजपा नेताओं को केंद्र सरकार और पार्टी की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का संदेश दिया गया. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर यह बैठक अहम मानी जा रही है.

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों के साथ बैठक की. रविवार देर शाम को संपन्न हुई इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष, शिव प्रकाश, अरुण सिंह, सीटी रवि, डी पुरंदेश्वरी, दिलीप सैकिया, तरुण चुग, दुष्यंत गौतम, कैलाश विजयवर्गीय और भूपेंद्र यादव मौजूद थे.

सूत्रों के अनुसार, बैठक का एजेंडा 2022 के विधानसभा चुनावों और कोरोना महामारी के मद्देनजर पार्टी द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रमों और कार्यों को अंतिम रूप देना था.

नड्डा की पार्टी महासचिवों के साथ बैठक
बता दें कि शनिवार को, नड्डा ने राष्ट्रीय महासचिवों और मोर्चा अध्यक्षों के साथ अलग-अलग बैठकें की थीं. इस दौरान नेताओं ने कोविड सहायता और हाल में हुए विधानसभा चुनावों की समीक्षा के साथ आगामी चुनावों की योजना पर चर्चा की. साथ ही 2022 में चुनाव से पहले मोर्चा को आवंटित किए जाने वाले कार्यों पर चर्चा हुई.

इस बैठक के बाद नड्डा और भाजपा महासचिव बीएल संतोष ने मोर्चा प्रमुखों के साथ पीएम मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की थी. यह मुलाकात चार घंटे तक चली थी.

यह भी पढ़ें- प्रहलाद पटेल ने 'गलती सुधारने के लिए' केजरीवाल को किया धन्यवाद

सूत्रों ने बताया कि बैठक में मौजूद भाजपा नेताओं को केंद्र सरकार और पार्टी की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का संदेश दिया गया. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर यह बैठक अहम मानी जा रही है.

Last Updated : Jun 7, 2021, 9:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.