नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से रोलर स्केटिंग स्कूल के छात्रों ने एक अलग मुहिम की शुरुआत की है. बीस लोगों की एक टीम कश्मीर के लाल चौक से कन्याकुमारी तक 5000 किलोमीटर की यात्रा रोलर स्केट पर तय करेगी. 27 सितंबर को विश्व पर्यावरण दिवस पर यह यात्रा लाल चौक से शुरू होगी. यात्रा 13 राज्यों, 100 शहर और दस हजार गांवों से गुजरेगी. इस दौरान प्रमुख धार्मिक, ऐतिहासिक और पर्यटन स्थलों पर भी जाएगी. बीस सदस्यीय टीम ने एक लाख पौधे लगाने का भी लक्ष्य रखा है.
यह यात्रा 90 दिन में कुल 5000 किलोमीटर की यात्रा को पूरा करेगी. इसमें 12 युवा स्केट पर यात्रा करेंगे जिसमें आठ महिलाएं हैं. टीम का लक्ष्य है कि यात्रा के दौरान वह एक करोड़ लोगों से मिलेंगे और उन्हें पर्यावरण के प्रति जागरूक करेंगे. इसके अलावा यह यात्रा नारी शिक्षा, ग्राहक संरक्षण, एनीमिया मुक्त भारत, कुपोषण आदि के प्रति भी लोगों में जागरूकता फैलाने का काम करेगी.
वाराणसी रोलर स्पोर्ट्स एसोसिएशन और राजेश डोगरा रोलर स्केटिंग स्कूल की इस संयुक्त पहल का नेतृत्व विश्व कीर्तिमान स्थापित कर चुकी कथक डांसर सोनी चौरसिया कर रही हैं. इस मुहिम को आरएसएस की इकाई क्रीड़ा भारती और भारत विकास परिषद का भी समर्थन मिला है. इसके साथ ही जम्मू कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा की तरफ से भी यात्रा की सुरक्षा और अन्य सुविधाओं के लिए सहयोग का आश्वासन मिला है. भारत में यह पहली बार है कि इस तरह की यात्रा का आयोजन हो रहा है जो रोलर स्केट पर पूरी की जाएगी.
पढ़ें- कश्मीर से कन्याकुमारी तक राष्ट्रीय एकता का संदेश, उरी के जवानों का लाल किले पर शानदार स्वागत