ETV Bharat / bharat

पत्रकार निकायों को PIB मान्यता के नए दिशानिर्देशों पर आपत्ति, मंत्री को लिखा पत्र

पत्रकार संगठनों ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखकर पत्र सूचना कार्यालय (PIB) द्वारा मीडियाकर्मियों की मान्यता के लिए हाल ही में जारी किए गए नए दिशानिर्देशों पर आपत्ति जताई है.

Journalist bodies object to new guidelines for PIB recognition
पत्रकार संगठनों ने पीआईबी के नए दिशानिर्देशों पर जताई आपत्ति
author img

By

Published : Feb 12, 2022, 8:12 AM IST

नई दिल्ली: विभिन्न पत्रकार संगठनों ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखकर पत्र सूचना कार्यालय (PIB) द्वारा मीडियाकर्मियों की मान्यता के लिए हाल ही में जारी किए गए नए दिशानिर्देशों पर आपत्ति जताई है. पीआईबी अनुराग ठाकुर के मंत्रालय के अधीन आता है.

मंत्री को लिखे अपने पत्र में पत्रकारों निकायों ने कहा है कि प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित एक बैठक में नए मान्यता दिशानिर्देशों पर चर्चा की गई है जिसमें पत्रकार संगठनों ने चर्चा में यह निष्कर्ष निकाला है कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भारतीय प्रेस परिषद के मौजूदा दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हुए मान्यता के लिये दिशा निर्देशों में बदलाव करके एकतरफा और अनुचित निर्णय लिया है.

पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में प्रेस क्लब ऑफ इंडिया, भारतीय महिला प्रेस कोर, प्रेस एसोसिएशन, दिल्ली यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स और वर्किंग न्यूज कैमरामेन एसोसिएशन के अध्यक्ष शामिल हैं. मंत्री को लिखे पत्र में कहा गया है कि, 'प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के तत्वावधान में विभिन्न पत्रकार संगठनों, संघों और यूनियनों ने आज एक बैठक की और नए पीआईबी मान्यता दिशानिर्देशों पर चर्चा की.'

बता दें कि सात फरवरी को घोषित केंद्रीय मीडिया प्रत्यायन दिशानिर्देश-2022 के में कहा गया था कि यदि कोई पत्रकार देश की सुरक्षा, संप्रभुता और अखंडता, दूसरे देशों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध, सार्वजनिक व्यवस्था, शालीनता के खिलाफ काम करता है या नैतिकता, या अदालत की अवमानना, मानहानि या किसी अपराध के लिए उकसाने के संबंध में कार्य करता है, तो मान्यता वापस ली जाएगी या निलंबित कर दी जाएगी. इसके साथ ही अन्य कई अन्य दिशानिर्देश भी जारी किये गए हैं जिसे लेकर पत्रकार संगठनों ने आपत्ति जताई है.

(पीटीआई-भाषा)

यह भी पढ़ें-किन पत्रकारों को मिलेगी PIB की मान्यता, सरकार ने नई गाइडलाइन में तय की शर्तें

नई दिल्ली: विभिन्न पत्रकार संगठनों ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखकर पत्र सूचना कार्यालय (PIB) द्वारा मीडियाकर्मियों की मान्यता के लिए हाल ही में जारी किए गए नए दिशानिर्देशों पर आपत्ति जताई है. पीआईबी अनुराग ठाकुर के मंत्रालय के अधीन आता है.

मंत्री को लिखे अपने पत्र में पत्रकारों निकायों ने कहा है कि प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित एक बैठक में नए मान्यता दिशानिर्देशों पर चर्चा की गई है जिसमें पत्रकार संगठनों ने चर्चा में यह निष्कर्ष निकाला है कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भारतीय प्रेस परिषद के मौजूदा दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हुए मान्यता के लिये दिशा निर्देशों में बदलाव करके एकतरफा और अनुचित निर्णय लिया है.

पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में प्रेस क्लब ऑफ इंडिया, भारतीय महिला प्रेस कोर, प्रेस एसोसिएशन, दिल्ली यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स और वर्किंग न्यूज कैमरामेन एसोसिएशन के अध्यक्ष शामिल हैं. मंत्री को लिखे पत्र में कहा गया है कि, 'प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के तत्वावधान में विभिन्न पत्रकार संगठनों, संघों और यूनियनों ने आज एक बैठक की और नए पीआईबी मान्यता दिशानिर्देशों पर चर्चा की.'

बता दें कि सात फरवरी को घोषित केंद्रीय मीडिया प्रत्यायन दिशानिर्देश-2022 के में कहा गया था कि यदि कोई पत्रकार देश की सुरक्षा, संप्रभुता और अखंडता, दूसरे देशों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध, सार्वजनिक व्यवस्था, शालीनता के खिलाफ काम करता है या नैतिकता, या अदालत की अवमानना, मानहानि या किसी अपराध के लिए उकसाने के संबंध में कार्य करता है, तो मान्यता वापस ली जाएगी या निलंबित कर दी जाएगी. इसके साथ ही अन्य कई अन्य दिशानिर्देश भी जारी किये गए हैं जिसे लेकर पत्रकार संगठनों ने आपत्ति जताई है.

(पीटीआई-भाषा)

यह भी पढ़ें-किन पत्रकारों को मिलेगी PIB की मान्यता, सरकार ने नई गाइडलाइन में तय की शर्तें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.