ETV Bharat / bharat

राजस्थानः नूपुर शर्मा के समर्थन पर हाईकोर्ट के मुंशी को मिली धमकी...आरोपी गिरफ्तार - Rajasthan hindi news

हाईकोर्ट के मुंशी ने सपोर्ट नूपुर शर्मा का व्हाट्स एप स्टेटस लगा रखा था. इससे नाराज साथी मुंशी ने पहले तो चैटिंग (Highcourt Munshi Threaten on Nupur Sharma support) में धमकी दी फिर गुरुवार को हाईकोर्ट परिसर में मुलाकात होने पर उदयपुर के कन्हैयालाल जैसा हाल करने की धमकी दी.

Highcourt Munshi Threaten, Highcourt Munshi Threaten on Nupur Sharma support
नूपुर शर्मा के समर्थन पर हाईकोर्ट के मुंशी को मिली धमकी.
author img

By

Published : Jul 7, 2022, 10:56 PM IST

जोधपुर. नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने पर उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या के बाद अब पत्र भेजकर या सोशल मीडिया पर धमकी देने के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसे दहशतगर्दों ने अपना हथियार बना लिया है. नूपुर शर्मा के पोस्ट का समर्थन करने वालों को सीधे गला काटने की धमकी दी जा रही है. आज हाईकोर्ट में भी एक विवाद सामने आया जिसमें एक मुंशी ने सपोर्ट नूपुर शर्मा स्टेटस लगाया. इससे नाराज दूसरे मुंशी ने पहले तो जमकर व्हाट्सएप पर अपनी भड़ास निकाली. जब हाईकोर्ट में आमना-सामना हुआ तो सीधी धमकी (Highcourt Munshi Threaten on Nupur Sharma support) दी कि तुमने जो किया वह अच्छा नहीं किया है. उदयपुर के कन्हैयालाल जैसा हाल कर दूंगा. हालांकि कुड़ी भगतासनी पुलिस ने इस मामले में धमकी देने वाले मुंशी को दस्तयाब कर गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ जारी है.

थानाधिकारी सुमेर दान ने बताया कि राजस्थान हाईकोर्ट में एडवोकेट क्लर्क डोली निवासी मुंशी महेंद्र सिंह ने 6 अगस्त को अपने व्हाट्सएप पर 'आई सपोर्ट नूपुर शर्मा' का स्टेटस लगाया था. इसे देखने के बाद उसके साथ ही काम करने वाले मुंशी जोधपुर के लाइकान मोहल्ला निवासी सोहेल खान ने उसे व्हाट्सएप पर भला बुरा कहा दोनों के बीच चैटिंग में हॉट टॉक भी हुई. आज जब दोनों हाईकोर्ट परिसर में आमने-सामने हुए तो सोहेल खान ने महेंद्र सिंह को धमकी दी कि तूने ऐसा क्यों लिखा? तेरा हाल भी उदयपुर के कन्हैयालाल जैसा कर दूंगा.

नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने पर मिली धमकी.

पढ़ें. राजस्थानः अजमेर में वकील को सोशल मीडिया पर मिली सिर काटने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

इसके बाद महेंद्र सिंह ने अपने साथियों को घटना के बारे में बताया और कुड़ी थाने पहुंचकर धमकी देने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. इस पर पुलिस ने तुरंत सोहेल खान को दस्तयाब कर लिया. उससे थाने में पूछताछ की जा रही है.

थानाधिकारी सुमेर दान.

जोधपुर. नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने पर उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या के बाद अब पत्र भेजकर या सोशल मीडिया पर धमकी देने के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसे दहशतगर्दों ने अपना हथियार बना लिया है. नूपुर शर्मा के पोस्ट का समर्थन करने वालों को सीधे गला काटने की धमकी दी जा रही है. आज हाईकोर्ट में भी एक विवाद सामने आया जिसमें एक मुंशी ने सपोर्ट नूपुर शर्मा स्टेटस लगाया. इससे नाराज दूसरे मुंशी ने पहले तो जमकर व्हाट्सएप पर अपनी भड़ास निकाली. जब हाईकोर्ट में आमना-सामना हुआ तो सीधी धमकी (Highcourt Munshi Threaten on Nupur Sharma support) दी कि तुमने जो किया वह अच्छा नहीं किया है. उदयपुर के कन्हैयालाल जैसा हाल कर दूंगा. हालांकि कुड़ी भगतासनी पुलिस ने इस मामले में धमकी देने वाले मुंशी को दस्तयाब कर गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ जारी है.

थानाधिकारी सुमेर दान ने बताया कि राजस्थान हाईकोर्ट में एडवोकेट क्लर्क डोली निवासी मुंशी महेंद्र सिंह ने 6 अगस्त को अपने व्हाट्सएप पर 'आई सपोर्ट नूपुर शर्मा' का स्टेटस लगाया था. इसे देखने के बाद उसके साथ ही काम करने वाले मुंशी जोधपुर के लाइकान मोहल्ला निवासी सोहेल खान ने उसे व्हाट्सएप पर भला बुरा कहा दोनों के बीच चैटिंग में हॉट टॉक भी हुई. आज जब दोनों हाईकोर्ट परिसर में आमने-सामने हुए तो सोहेल खान ने महेंद्र सिंह को धमकी दी कि तूने ऐसा क्यों लिखा? तेरा हाल भी उदयपुर के कन्हैयालाल जैसा कर दूंगा.

नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने पर मिली धमकी.

पढ़ें. राजस्थानः अजमेर में वकील को सोशल मीडिया पर मिली सिर काटने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

इसके बाद महेंद्र सिंह ने अपने साथियों को घटना के बारे में बताया और कुड़ी थाने पहुंचकर धमकी देने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. इस पर पुलिस ने तुरंत सोहेल खान को दस्तयाब कर लिया. उससे थाने में पूछताछ की जा रही है.

थानाधिकारी सुमेर दान.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.