ETV Bharat / bharat

राजस्थानः CM गहलोत ने किया शेरगढ़ हादसे के हीरो के प्रमोशन का ऐलान, जानें कैसे डूंगर सिंह ने बचाई लोगों की जान - ETV bharat Rajasthan

जोधपुर सिलेंडर हादसे में लोगों की जान बचाने वाले पुलिसकर्मी डूंगर सिंह के प्रमोशन का ऐलान किया गया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह ऐलान (Jodhpur Cylinder Blast Case) किया. साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मी के साहस की जमकर प्रशंसा भी की. इसी बीच ईटीवी भारत से रूबरू हुए डूंगर सिंह ने पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया...

Jodhpur Cylinder Blast Case, CM Gehlot announced the promotion
CM गहलोत ने किया शेरगढ़ हादसे के हीरो के प्रमोशन का ऐलान.
author img

By

Published : Dec 9, 2022, 3:53 PM IST

जोधपुर. शेरगढ़ भूंगरा हादसे में साहस दिखाने और लोगों की जान बचाने वाले पुलिसकर्मी (Jodhpur Cylinder Blast Case) डूंगर सिंह को सीएम गहलोत ने प्रमोशन देने की भी घोषणा की है. सीएम ने कहा कि वो इसके बारे में (CM Gehlot announced the promotion) डीजी पुलिस से भी कहेंगे. दरअसल, हादसे के दौरान पुलिसकर्मी डूंगर सिंह ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए मौके से दो जलते सिलेंडरों को बाहर फेंककर वहां मौजूद लोगों की जान बचाई थी. यदि वो ऐसा नहीं करते तो कई अन्य लोगों की इस हादसे में जान जा सकती थी.

वहीं, ईटीवी भारत से रूबरू हुए डूंगर सिंह ने बताया कि जब वह गुरुवार को घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि लोग जल रहे थे. गैस लीक होने के कारण आग घर के चौगान तक फैल चुकी थी. खाना बनने वाले जगह से धमके की आवाज आई, जहां (Jodhpur Cylinder Blast) अंदर दो सिलेंडर जल रहे थे. उस दौरान कोई भी अंदर जाने को तैयार नहीं था. सब बाहर भाग रहे थे. उस दृश्य को देख भी हैरान था, लेकिन आखिरकार मैंने अंदर जाने की ठानी, क्योंकि ऐसा न करने की सूरत में बड़ा हादसा हो सकता था.

CM गहलोत ने किया शेरगढ़ हादसे के हीरो के प्रमोशन का ऐलान.

इसे भी पढ़ें - Jodhpur Cylinder Blast: बारात जाने की हो रही थी तैयारी तभी हुआ धमाका, अब तक 3 बच्चों सहित 5 मौत

अंदर दो सिलेंडर थे. जिसमें से एक को पहले बाहर लाया और फिर दूसरा सिलेंडर जो जल रहा था उसे किसी तरीके से हिम्मत दिखाते हुए बाहर फेंका. इस दौरान हमारे थाने के कई स्टाफ भी मौके पर लगातार डटे रहे. वहीं, थना अधिकारी ने पानी का टैंकर मंगवाया, जिसके बाद आग बुझाने की कोशिश की गई. साथ ही घायलों को बाहर निकाल इलाज के लिए निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया गया.

जोधपुर. शेरगढ़ भूंगरा हादसे में साहस दिखाने और लोगों की जान बचाने वाले पुलिसकर्मी (Jodhpur Cylinder Blast Case) डूंगर सिंह को सीएम गहलोत ने प्रमोशन देने की भी घोषणा की है. सीएम ने कहा कि वो इसके बारे में (CM Gehlot announced the promotion) डीजी पुलिस से भी कहेंगे. दरअसल, हादसे के दौरान पुलिसकर्मी डूंगर सिंह ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए मौके से दो जलते सिलेंडरों को बाहर फेंककर वहां मौजूद लोगों की जान बचाई थी. यदि वो ऐसा नहीं करते तो कई अन्य लोगों की इस हादसे में जान जा सकती थी.

वहीं, ईटीवी भारत से रूबरू हुए डूंगर सिंह ने बताया कि जब वह गुरुवार को घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि लोग जल रहे थे. गैस लीक होने के कारण आग घर के चौगान तक फैल चुकी थी. खाना बनने वाले जगह से धमके की आवाज आई, जहां (Jodhpur Cylinder Blast) अंदर दो सिलेंडर जल रहे थे. उस दौरान कोई भी अंदर जाने को तैयार नहीं था. सब बाहर भाग रहे थे. उस दृश्य को देख भी हैरान था, लेकिन आखिरकार मैंने अंदर जाने की ठानी, क्योंकि ऐसा न करने की सूरत में बड़ा हादसा हो सकता था.

CM गहलोत ने किया शेरगढ़ हादसे के हीरो के प्रमोशन का ऐलान.

इसे भी पढ़ें - Jodhpur Cylinder Blast: बारात जाने की हो रही थी तैयारी तभी हुआ धमाका, अब तक 3 बच्चों सहित 5 मौत

अंदर दो सिलेंडर थे. जिसमें से एक को पहले बाहर लाया और फिर दूसरा सिलेंडर जो जल रहा था उसे किसी तरीके से हिम्मत दिखाते हुए बाहर फेंका. इस दौरान हमारे थाने के कई स्टाफ भी मौके पर लगातार डटे रहे. वहीं, थना अधिकारी ने पानी का टैंकर मंगवाया, जिसके बाद आग बुझाने की कोशिश की गई. साथ ही घायलों को बाहर निकाल इलाज के लिए निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.