रांची: राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन की तबीयत फिलहाल सामान्य है. मेदांता के अधिकारी मंजूर अहमद ने बताया कि गुरुवार रात में डॉक्टरों की देखरेख के बाद उनकी स्थिति सामान्य है. शुक्रवार को वह काफी खुश नजर आ रहे हैं. हालत सामान्य रहा तो दो-तीन दिन में उन्हें डिस्चार्ज किया जा सकता है.
य़े भी पढ़ेंः Shibu Soren Condition Stable: शिबू सोरेन की तबीयत स्थिर, रांची के मेदांता में चल रहा इलाज
मेदांता के सुपरवाइजर मंजूर अहमद ने बताया कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, वहीं नींद की भी समस्या देखने को मिल रही थी. लेकिन गुरुवार को मेदांता अस्पताल में भर्ती होने के बाद इसमें काफी सुधार है। शाम से ही डॉक्टर लगातार उनकी निगरानी कर रहे हैं. मेदांता अस्पताल के सुपरवाइजर मंजूर अहमद ने बताया कि गुरुवार की रात अच्छी नींद आने के बाद गुरु जी बेहतर महसूस कर रहे हैं.
मालूम हो कि गुरुवार को दोपहर करीब 3बजे राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी. उन्हें सांस लेने में समस्या आ रही थी. साथ ही उनके किडनी में भी इन्फेक्शन की शिकायत डॉक्टरों ने बताई थी. जिसके बाद आनन-फानन में जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर डॉक्टर अमित कुमार समेत अन्य चिकित्सकों के द्वारा उनका इलाज जारी है.
झामुमो के सुप्रीमो शिबू सोरेन के समर्थकों की चिंता को देखते हुए मेदांता अस्पताल ने यह जानकारी दी है कि फिलहाल उनकी स्थिति सामान्य है. उम्मीद है कि अगले दो से तीन दिनों में उन्हें अस्पताल से रिलीज भी कर दिया जाएगा. झामुमो सुप्रीमो का फिलहाल मेदांता अस्पताल में वीआईपी ट्रीटमेंट किया जा रहा है. वही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी अपने पिता को देखने के लिए गुरुवार को देर शाम अस्पताल पहुंचे हुए थे.