पाकुड़ : झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक सदस्य साइमन मरांडी का बीती रात कोलकाता के आरएन टैगाेर अस्पताल में निधन हाे गया.
पिछले महीने से वे कोलकाता में अपना इलाज करा रहे थे. मरांडी हृदय रोग के अलावा कई गंभीर बीमारियाें से ग्रसित थे.
इसे भी पढ़ें : पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गाेगाेई की मां का निधन
उनके विधायक पुत्र दिनेश विलियम मरांडी सहित उनका परिवार कोलकाता में ही उनकी देखभाल कर रहा था.
बता दें कि साइमन दो बार राजमहल क्षेत्र के सांसद, पांच बार विधायक और झारखण्ड राज्य के मंत्री भी रहे.
इनके व्यवहारकुशलता के कारण लोग इन्हें दादा के नाम से भी पुकारते थे. इन्होंने पाकुड़, साहिबगंज, दुमका, गोड्डा, जामताड़ा, देवघर यानी पूरे संथाल परगना में झारखंड मुक्ति मोर्चा की पकड़ मजबूत बनाई थी.
नये लोगों को पार्टी में लाकर संगठन को मजबूत करने में अपनी सूझबूझ दिखाते हुए पूरी ताकत लगायी थी, जिसका लाभ भी झामुमो को मिला.
साइमन मरांडी के निधन पर जिले के झामुमो कार्यकर्ताओं सहित कांग्रेस, भाजपा, जदयू, आजसू कार्यकर्ताओं और सामाजिक संगठनों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मरांडी के निधन को प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति बताया है.
परिजनों ने बताया कि कल लिट्टीपाड़ा प्रखंड के ताल पहाड़ी डुमरिया स्थित उनके पैतृक आवास के उन्हें निकट दफनाया जाएगा.