ETV Bharat / bharat

J-K: हेड कॉन्स्टेबल को थप्पड़ मारने वाला नेशनल कॉन्फ्रेंस का नेता गिरफ्तार - ऑन ड्यूटी पुलिस कांस्टेबल

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में ऑन-ड्यूटी पुलिस कांस्टेबल को थप्पड़ मारने वाले नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता गुलाम मुहिउद्दीन मीर को गिरफ्तार कर लिया गया है. उस पर आईपीसी की धारा 323 और धारा 353 के तहत केस दर्ज किया गया है.

गिरफ्तार नेता
गिरफ्तार नेता
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 9:04 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में नेशनल कॉन्फ्रेंस के कार्यालय में कथित रूप से एक ऑन-ड्यूटी पुलिस कांस्टेबल को थप्पड़ मार वाले नेता को पीड़ित की शिकायत के आधार पर सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'राजपुरा के पूर्व विधायक और नेशनल कॉन्फ्रेंस के जिला अध्यक्ष गुलाम मुहिउद्दीन मीर को सोमवार को ऑन-ड्यूटी पुलिस कांस्टेबल के साथ मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.'

उन्होंने आगे कहा, 'रविवार को मीर की पार्टी कार्यालय में हेड कांस्टेबल अब्दुल थानी के साथ किसी बात पर बहस हुई थी, जिसके बाद मीर ने थानी को थप्पड़ मार दिया. थानी को नेशनल कॉन्फ्रेंस के दफ्तर की सुरक्षा में तैनात किया गया था.

अधिकारी के मुताबिक, इस मामले शिकायत दर्ज होते ही कार्रवाई की गई. पीड़ित ने मामले की सूचना जैसे ही पुलिस स्टेशन को दी, वैसे ही मीर को समन जारी किया गया और कानूनी कार्रवाई की गई.

पढ़ें - जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कॉमन हाई कोर्ट के नए चीफ जस्टिस बने पंकज मित्तल

अधिकारी ने कहा कि मीर को गिरफ्तार कर लिया गया है और आईपीसी की धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने), धारा 353 (सरकारी कर्मी को अपने कर्तव्य के निर्वहन से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल) के तहत केस दर्ज किया गया है.

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में नेशनल कॉन्फ्रेंस के कार्यालय में कथित रूप से एक ऑन-ड्यूटी पुलिस कांस्टेबल को थप्पड़ मार वाले नेता को पीड़ित की शिकायत के आधार पर सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'राजपुरा के पूर्व विधायक और नेशनल कॉन्फ्रेंस के जिला अध्यक्ष गुलाम मुहिउद्दीन मीर को सोमवार को ऑन-ड्यूटी पुलिस कांस्टेबल के साथ मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.'

उन्होंने आगे कहा, 'रविवार को मीर की पार्टी कार्यालय में हेड कांस्टेबल अब्दुल थानी के साथ किसी बात पर बहस हुई थी, जिसके बाद मीर ने थानी को थप्पड़ मार दिया. थानी को नेशनल कॉन्फ्रेंस के दफ्तर की सुरक्षा में तैनात किया गया था.

अधिकारी के मुताबिक, इस मामले शिकायत दर्ज होते ही कार्रवाई की गई. पीड़ित ने मामले की सूचना जैसे ही पुलिस स्टेशन को दी, वैसे ही मीर को समन जारी किया गया और कानूनी कार्रवाई की गई.

पढ़ें - जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कॉमन हाई कोर्ट के नए चीफ जस्टिस बने पंकज मित्तल

अधिकारी ने कहा कि मीर को गिरफ्तार कर लिया गया है और आईपीसी की धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने), धारा 353 (सरकारी कर्मी को अपने कर्तव्य के निर्वहन से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल) के तहत केस दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.