ETV Bharat / bharat

कश्मीर में पकड़ा गया पंजाब का दंपति, 40 करोड़ की हेरोइन बरामद - तस्कर गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उधमपुर जिले से पंजाब के एक दंपति को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 7 किलो हेरोइन बरामद की गई है. पुलिस का दावा है कि बरामद ड्रग्स की कीमत करीब 40 करोड़ रुपये है.

Udhampur police recovered 40 crores
कश्मीर में पकड़ा गया पंजाब का दंपति
author img

By

Published : Sep 3, 2022, 10:49 PM IST

जम्मू : नशा तस्करी रोकने के मामले में उधमपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. शुक्रवार की शाम पुलिस नेशनल हाईवे जखैनी-उधमपुर पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी. पुलिस ने कश्मीर से जम्मू आ रही इनोवा कार की चेकिंग की, जब उस वाहन की तलाशी ली गई तो करीब 7 किलो हेरोइन पकड़ी गई. उसमें सवार पति-पत्नी को गिरफ्तार किया गया. वह पंजाब के रहने वाले हैं. पति का नाम लवप्रीत सिंह और पत्नी का नाम मनदीप कौर है. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. पकड़ी गई हेरोइन की कीमत बाजार में ₹40 करोड़ बताई जा रही है (jk police seized heroin worth 40 crore).

एडीजीपी (जम्मू) मुकेश सिंह ने बताया कि अमृतसर के राम तीर्थ रोड से लवप्रीत सिंह और उनकी पत्नी मंदीप कौर को उधमपुर में गिरफ्तार किया गया, वह अपनी कार में ड्रग्स ले जा रहे थे. एडीजीपी ने कहा, 'वे ड्रग तस्कर हैं और उनके खिलाफ कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.'

सुनिए एसएसपी ने क्या बताया

वहीं, शनिवार को एसएसपी उधमपुर डॉ. विनोद कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी कि इन दोनों को बीती शाम राष्ट्रीय राजमार्ग से पकड़ा गया है और यह व्यक्ति कई बार कश्मीर जा चुका है, लेकिन इस बार यह ड्रग्स की एक बड़ी खेप ला रहा था. पुलिस ने कहा कि यह पता लगाया जा रहा है कि इसमें कौन-कौन शामिल है. हालांकि इस शख्स ने बताया है कि किसी ने उसे पंजाब से हीरोइन लाने को कहा था और इसके लिए उसे पैसे भी दिए गए थे.

पढ़ें- पंजाब: भारत-पाक सीमा के पास संदिग्ध युवक गिरफ्तार, फोन से हुआ चौंकाने वाला खुलासा

जम्मू : नशा तस्करी रोकने के मामले में उधमपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. शुक्रवार की शाम पुलिस नेशनल हाईवे जखैनी-उधमपुर पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी. पुलिस ने कश्मीर से जम्मू आ रही इनोवा कार की चेकिंग की, जब उस वाहन की तलाशी ली गई तो करीब 7 किलो हेरोइन पकड़ी गई. उसमें सवार पति-पत्नी को गिरफ्तार किया गया. वह पंजाब के रहने वाले हैं. पति का नाम लवप्रीत सिंह और पत्नी का नाम मनदीप कौर है. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. पकड़ी गई हेरोइन की कीमत बाजार में ₹40 करोड़ बताई जा रही है (jk police seized heroin worth 40 crore).

एडीजीपी (जम्मू) मुकेश सिंह ने बताया कि अमृतसर के राम तीर्थ रोड से लवप्रीत सिंह और उनकी पत्नी मंदीप कौर को उधमपुर में गिरफ्तार किया गया, वह अपनी कार में ड्रग्स ले जा रहे थे. एडीजीपी ने कहा, 'वे ड्रग तस्कर हैं और उनके खिलाफ कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.'

सुनिए एसएसपी ने क्या बताया

वहीं, शनिवार को एसएसपी उधमपुर डॉ. विनोद कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी कि इन दोनों को बीती शाम राष्ट्रीय राजमार्ग से पकड़ा गया है और यह व्यक्ति कई बार कश्मीर जा चुका है, लेकिन इस बार यह ड्रग्स की एक बड़ी खेप ला रहा था. पुलिस ने कहा कि यह पता लगाया जा रहा है कि इसमें कौन-कौन शामिल है. हालांकि इस शख्स ने बताया है कि किसी ने उसे पंजाब से हीरोइन लाने को कहा था और इसके लिए उसे पैसे भी दिए गए थे.

पढ़ें- पंजाब: भारत-पाक सीमा के पास संदिग्ध युवक गिरफ्तार, फोन से हुआ चौंकाने वाला खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.