ETV Bharat / bharat

Watch : जम्मू कश्मीर पुलिस झूठ बोल रही है, मुझे नजरबंद कर रखा है : उमर अब्दुल्ला - 370 पर फैसला

नेकां उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने प्रशासन पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उनकी प्रतिक्रिया लेने पहुंचे पत्रकारों से उमर ने कहा कि 'मैं घर में नजरबंद हूं.' Omar Abdullah, JK LG police are liars.

Omar Abdullah
उमर अब्दुल्ला
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 11, 2023, 9:54 PM IST

देखिए वीडियो

श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर): जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने सोमवार शाम को जम्मू-कश्मीर प्रशासन पर 'झूठ बोलने' का आरोप लगाया. सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की संविधान पीठ द्वारा अनुच्छेद 370 को निरस्त करने पर अपना बहुप्रतीक्षित फैसला सुनाए जाने के कुछ घंटों बाद उमर ने कहा, 'मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता, मैं घर में नजरबंद हूं. आप इसकी रिपोर्ट करें. उपराज्यपाल (मनोज सिन्हा) से पूछें कि वह झूठ क्यों बोलते हैं. जम्मू-कश्मीर के पुलिस अधिकारियों से पूछें कि वे झूठ क्यों बोलते हैं. वे यहां खड़े हैं.'

गुस्से में दिख रहे उमर ने कहा, 'आप पहले सच्चाई बताएं और फिर मुझसे सवाल करें, मेरे गेट पर सुबह 8 बजे से ताला लगा हुआ है, उनसे पूछें कि क्यों. आप क्या बात करना चाहते हैं, क्या आप देख नहीं सकते कि गेट पर ताला लगा दिया गया है.'

उन्होंने जम्मू-कश्मीर प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा, 'वे सुबह से मीडिया के सामने झूठ बोल रहे हैं और सामान्य स्थिति का दावा कर रहे हैं. हम सुबह से बंद हैं, हमारी गलती क्यों और क्या है? दरअसल, किसी ने हमें घर में नजरबंद किए जाने की सूचना नहीं दी, मैंने देखा तो सिर्फ ताले थे.'

उन्होंने कहा कि 'तुम वहां बंद थे और मैं यहां बंद हूं. वे झूठे हैं. वे अपराधियों को नहीं पकड़ सकते, लेकिन मेरे गेट को बंद करने के लिए जंजीरों (हथकड़ी) का इस्तेमाल करते हैं. उनमें किसी अपराधी को पकड़ने की हिम्मत नहीं है... फिर वे दावा करते हैं कि किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. उन्होंने एक पत्रकार का कैमरा भी छीनने की कोशिश की.' उन्होंने कहा कि 'मैं यहां अपनी मर्जी से नहीं बैठा हूं. मैं बाहर आकर आज के संबंध में आपसे बात करना चाहता था. कल या परसों देखते हैं.'

ये भी पढ़ें


देखिए वीडियो

श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर): जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने सोमवार शाम को जम्मू-कश्मीर प्रशासन पर 'झूठ बोलने' का आरोप लगाया. सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की संविधान पीठ द्वारा अनुच्छेद 370 को निरस्त करने पर अपना बहुप्रतीक्षित फैसला सुनाए जाने के कुछ घंटों बाद उमर ने कहा, 'मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता, मैं घर में नजरबंद हूं. आप इसकी रिपोर्ट करें. उपराज्यपाल (मनोज सिन्हा) से पूछें कि वह झूठ क्यों बोलते हैं. जम्मू-कश्मीर के पुलिस अधिकारियों से पूछें कि वे झूठ क्यों बोलते हैं. वे यहां खड़े हैं.'

गुस्से में दिख रहे उमर ने कहा, 'आप पहले सच्चाई बताएं और फिर मुझसे सवाल करें, मेरे गेट पर सुबह 8 बजे से ताला लगा हुआ है, उनसे पूछें कि क्यों. आप क्या बात करना चाहते हैं, क्या आप देख नहीं सकते कि गेट पर ताला लगा दिया गया है.'

उन्होंने जम्मू-कश्मीर प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा, 'वे सुबह से मीडिया के सामने झूठ बोल रहे हैं और सामान्य स्थिति का दावा कर रहे हैं. हम सुबह से बंद हैं, हमारी गलती क्यों और क्या है? दरअसल, किसी ने हमें घर में नजरबंद किए जाने की सूचना नहीं दी, मैंने देखा तो सिर्फ ताले थे.'

उन्होंने कहा कि 'तुम वहां बंद थे और मैं यहां बंद हूं. वे झूठे हैं. वे अपराधियों को नहीं पकड़ सकते, लेकिन मेरे गेट को बंद करने के लिए जंजीरों (हथकड़ी) का इस्तेमाल करते हैं. उनमें किसी अपराधी को पकड़ने की हिम्मत नहीं है... फिर वे दावा करते हैं कि किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. उन्होंने एक पत्रकार का कैमरा भी छीनने की कोशिश की.' उन्होंने कहा कि 'मैं यहां अपनी मर्जी से नहीं बैठा हूं. मैं बाहर आकर आज के संबंध में आपसे बात करना चाहता था. कल या परसों देखते हैं.'

ये भी पढ़ें


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.