श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर सरकार ने आतंकी हमलों में शहीद हुए पुलिसकर्मियों, सेना, अर्धसैनिक बलों के जवानों और अन्य साहित्यिक हस्तियों के नाम पर शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी इमारतों व सड़कों के नामकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके तहत शुक्रवार को 76 सरकारी स्कूलों, कॉलेजों व सड़कों के नामकरण शहीदों तथा प्रतिष्ठित हस्तियों के नाम पर किए गए.
पांच अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 निरस्त किए जाने के बाद कश्मीर घाटी में सामान्य प्रशासन विभाग सरकारी भवनों और अन्य बुनियादी ढांचे के नामकरण की कवायद शुरू की थी और बुनियादी ढांचे या संपत्तियों का नामकरण शहीदों या प्रतिष्ठित व्यक्तियों के नाम पर करने का निर्णय किया गया था.
शुक्रवार को जारी शासनादेश के अनुसार, बॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल, खानाबल (अनंतनाग) का नाम रवि जी हायर सेकेंडरी स्कूल कर दिया गया है. इसी तरह, बलहामा-नरीबल रोड (बारामूला) का नाम नायक गुलाम मोहम्मद खान के नाम पर रखा गया है. चंखान बारामूला सोपोर रोड को कांस्टेबल नियाज अहमद डार और हमदब शालकोट रोड (बारामूला) को उप पुलिस अधीक्षक एस जगतार सिंह के नाम पर किया गया है.
इसी तरह गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, ईदगाह (श्रीनगर) का नामकरण हबीबुल्लाह भट उर्फ हामिद कश्मीरी के नाम पर किया गया है. गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, जकुरा (श्रीनगर) अब अख्तर मोहिउद्दीन के रूप में जाना जाएगा. वहीं, गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज अलोचीबाग (श्रीनगर) का नामकरण मोती लाल केमू के नाम पर किया गया है.
यह भी पढ़ें- कश्मीर घाटी में सीआरपीएफ को आवास के लिए 26 हेक्टेयर भूमि हस्तांतरित