श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर की 25 वर्षीय आसिया कादिर को इटली के प्रमा स्थित एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में पूरी तरह से वित्त पोषित पीएचडी छात्रवृत्ति के लिए चुना गया है. इसके लिए राज्य ने भी उन्हें सम्मानित किया. दरअसल, दुनिया के हर हिस्से से छात्र इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया था, जिनमें से सर्वश्रेष्ठ 5 उम्मीदवारों को चुना जाना था.
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा की रहने वाली आसिया ने कहा, दुनिया के हर हिस्से से छात्रों ने इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया था और उन्हें सर्वश्रेष्ठ 5 उम्मीदवारों का चयन करना था और मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं उनमें से टॉपर हूं.
बता दें, आसिया ने कश्मीर यूनिवर्सिटी (Kashmir university) से जियोलॉजी (Geology) में मास्टर्स डिग्री हासिल की है. वह कहती हैं, इस विषय में उनकी दिलचस्पी तब बढ़ी जब वह कॉलेज में थीं. विषय के वास्तविक सार के बारे में जानने के बाद, उन्होंने मास्टर्स को चुनने का फैसला किया.
पढ़ें : शोपियां के 16 वर्षीय छात्र को मिली ₹60 लाख की छात्रवृत्ति
आसिया कादिर ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि प्रकृति के प्रति प्रेम ने उनको एक सामयिक लेखिका भी बना दिया है और जब भी उसे कुछ आकर्षक लगता है तो वह उसे कविताओं या निबंधों के रूप में लिख देती हैं.