ETV Bharat / bharat

अल्ताफ बुखारी ने की जम्मू कश्मीर के राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग - जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी जनसभा

श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी की जनसभा में अल्ताफ बुखारी ने कहा कि हम अनुच्छेद 370 एवं 35 ए की बहाली के वास्ते कानूनी लड़ाई के लिए बेहतरीन वकीलों की सेवा लेंगे.

श्रीनगर में अपनी पार्टी की रैली
श्रीनगर में अपनी पार्टी की रैली
author img

By

Published : Nov 12, 2022, 4:33 PM IST

Updated : Nov 12, 2022, 7:32 PM IST

श्रीनगर: 'जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी' के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी ने शनिवार को श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर क्रिक्रेट स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए जम्मू कश्मीर के राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग की. साथ ही अल्ताफ बुखारी ने कहा कि उनकी पार्टी अनुच्छेद 370 और 35 ए की बहाली के लिए उच्चतम न्यायालय में कानूनी लड़ाई के वास्ते देश के बेहतरीन वकीलों की सेवा लेगी.

केंद्र ने पांच अगस्त, 2019 को संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत पूर्ववर्ती राज्य जम्मू कश्मीर को प्राप्त विशेष दर्जा खत्म कर दिया था तथा उसे दो केंद्र शासित प्रदेशों- जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख में बांट दिया था. उसने अनुच्छेद 35 ए को भी निरस्त कर दिया था, जो उसके स्थायी निवासियों को परिभाषित करता था. बुखारी ने जनसभा से कहा, 'हम अपने बलबूते अनुच्छेद -370 एवं 35 ए को बहाल नहीं कर सकते हैं. यह मुद्दा उच्चतम न्यायालय में है और मैं आपसे वादा करता हूं कि यदि हमें करोड़ों रुपये खर्च करने पड़े तो भी हम उनकी बहाली के वास्ते कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए बेहतरीन वकील रखेंगे.'

बुखारी ने कहा कि जेकेएपी एक टीम गठित करेगी, जो जेलों में बंद युवकों और उनके विरूद्ध दर्ज मामलों के बारे में ब्योरा जुटाने के लिए जम्मू कश्मीर एवं बाहर की जेलों में जाएगी. उन्होंने कहा कि उसके बाद जेकेएपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मिलेगी तथा इन युवकों की रिहाई की मांग करेगी. उन्होंने कहा, 'हम चाहते हैं कि इन युवकों को नए सिरे से जिंदगी शुरू करने का मौका मिले.'

यह भी पढ़ें- भाजपा के इशारों पर काम कर रहा चुनाव आयोग: महबूबा

बुखारी ने लोगों से एक नई राजनीति शुरू करने में उनका समर्थन करने की अपील की, जिसमें हिंसा एवं भेदभाव के लिए कोई जगह नहीं हो. अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी ने वादा किया कि जिस दिन अपनी पार्टी की सरकार आएगी, हम कश्मीर के युवाओं को रोजगार देंगे. हमारी पार्टी ने फैसला किया है कि हम गर्मियों में जम्मू में 500 यूनिट और सर्दियों में कश्मीर में 500 यूनिट मुफ्त बिजली देंगे. (इनपुट- भाषा)

श्रीनगर: 'जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी' के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी ने शनिवार को श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर क्रिक्रेट स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए जम्मू कश्मीर के राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग की. साथ ही अल्ताफ बुखारी ने कहा कि उनकी पार्टी अनुच्छेद 370 और 35 ए की बहाली के लिए उच्चतम न्यायालय में कानूनी लड़ाई के वास्ते देश के बेहतरीन वकीलों की सेवा लेगी.

केंद्र ने पांच अगस्त, 2019 को संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत पूर्ववर्ती राज्य जम्मू कश्मीर को प्राप्त विशेष दर्जा खत्म कर दिया था तथा उसे दो केंद्र शासित प्रदेशों- जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख में बांट दिया था. उसने अनुच्छेद 35 ए को भी निरस्त कर दिया था, जो उसके स्थायी निवासियों को परिभाषित करता था. बुखारी ने जनसभा से कहा, 'हम अपने बलबूते अनुच्छेद -370 एवं 35 ए को बहाल नहीं कर सकते हैं. यह मुद्दा उच्चतम न्यायालय में है और मैं आपसे वादा करता हूं कि यदि हमें करोड़ों रुपये खर्च करने पड़े तो भी हम उनकी बहाली के वास्ते कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए बेहतरीन वकील रखेंगे.'

बुखारी ने कहा कि जेकेएपी एक टीम गठित करेगी, जो जेलों में बंद युवकों और उनके विरूद्ध दर्ज मामलों के बारे में ब्योरा जुटाने के लिए जम्मू कश्मीर एवं बाहर की जेलों में जाएगी. उन्होंने कहा कि उसके बाद जेकेएपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मिलेगी तथा इन युवकों की रिहाई की मांग करेगी. उन्होंने कहा, 'हम चाहते हैं कि इन युवकों को नए सिरे से जिंदगी शुरू करने का मौका मिले.'

यह भी पढ़ें- भाजपा के इशारों पर काम कर रहा चुनाव आयोग: महबूबा

बुखारी ने लोगों से एक नई राजनीति शुरू करने में उनका समर्थन करने की अपील की, जिसमें हिंसा एवं भेदभाव के लिए कोई जगह नहीं हो. अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी ने वादा किया कि जिस दिन अपनी पार्टी की सरकार आएगी, हम कश्मीर के युवाओं को रोजगार देंगे. हमारी पार्टी ने फैसला किया है कि हम गर्मियों में जम्मू में 500 यूनिट और सर्दियों में कश्मीर में 500 यूनिट मुफ्त बिजली देंगे. (इनपुट- भाषा)

Last Updated : Nov 12, 2022, 7:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.