श्रीनगर: 'जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी' के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी ने शनिवार को श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर क्रिक्रेट स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए जम्मू कश्मीर के राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग की. साथ ही अल्ताफ बुखारी ने कहा कि उनकी पार्टी अनुच्छेद 370 और 35 ए की बहाली के लिए उच्चतम न्यायालय में कानूनी लड़ाई के वास्ते देश के बेहतरीन वकीलों की सेवा लेगी.
केंद्र ने पांच अगस्त, 2019 को संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत पूर्ववर्ती राज्य जम्मू कश्मीर को प्राप्त विशेष दर्जा खत्म कर दिया था तथा उसे दो केंद्र शासित प्रदेशों- जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख में बांट दिया था. उसने अनुच्छेद 35 ए को भी निरस्त कर दिया था, जो उसके स्थायी निवासियों को परिभाषित करता था. बुखारी ने जनसभा से कहा, 'हम अपने बलबूते अनुच्छेद -370 एवं 35 ए को बहाल नहीं कर सकते हैं. यह मुद्दा उच्चतम न्यायालय में है और मैं आपसे वादा करता हूं कि यदि हमें करोड़ों रुपये खर्च करने पड़े तो भी हम उनकी बहाली के वास्ते कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए बेहतरीन वकील रखेंगे.'
-
Jammu & Kashmir | Apni Party holds a public rally at Sher-i-Kashmir Cricket Stadium in Srinagar pic.twitter.com/6YvaNPGQIf
— ANI (@ANI) November 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Jammu & Kashmir | Apni Party holds a public rally at Sher-i-Kashmir Cricket Stadium in Srinagar pic.twitter.com/6YvaNPGQIf
— ANI (@ANI) November 12, 2022Jammu & Kashmir | Apni Party holds a public rally at Sher-i-Kashmir Cricket Stadium in Srinagar pic.twitter.com/6YvaNPGQIf
— ANI (@ANI) November 12, 2022
बुखारी ने कहा कि जेकेएपी एक टीम गठित करेगी, जो जेलों में बंद युवकों और उनके विरूद्ध दर्ज मामलों के बारे में ब्योरा जुटाने के लिए जम्मू कश्मीर एवं बाहर की जेलों में जाएगी. उन्होंने कहा कि उसके बाद जेकेएपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मिलेगी तथा इन युवकों की रिहाई की मांग करेगी. उन्होंने कहा, 'हम चाहते हैं कि इन युवकों को नए सिरे से जिंदगी शुरू करने का मौका मिले.'
यह भी पढ़ें- भाजपा के इशारों पर काम कर रहा चुनाव आयोग: महबूबा
बुखारी ने लोगों से एक नई राजनीति शुरू करने में उनका समर्थन करने की अपील की, जिसमें हिंसा एवं भेदभाव के लिए कोई जगह नहीं हो. अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी ने वादा किया कि जिस दिन अपनी पार्टी की सरकार आएगी, हम कश्मीर के युवाओं को रोजगार देंगे. हमारी पार्टी ने फैसला किया है कि हम गर्मियों में जम्मू में 500 यूनिट और सर्दियों में कश्मीर में 500 यूनिट मुफ्त बिजली देंगे. (इनपुट- भाषा)