ETV Bharat / bharat

श्रीनगर में ग्रेनेड हमला करने वाले आतंकवादियों की पहचान की गई: जम्मू कश्मीर के डीजीपी - श्रीनगर के अमीरकदल के पास ग्रेनेड अटैक

श्रीनगर के अमीरकदल के पास ग्रेनेड अटैक (Amira kadal grenade blast) करने वाले लोगों की पहचान कर ली गई है. डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि ग्रेनड हमले में 32 घायल हुए थे. ग्रेनेड फेंकने वाले आतंकियों की पहचान कर ली गई है.

Amira kadal grenade
अमीरकदल के पास ग्रेनेड अटैक
author img

By

Published : Mar 8, 2022, 8:05 PM IST

Updated : Mar 8, 2022, 10:55 PM IST

कठुआ/जम्मू : जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने कहा कि श्रीनगर में हाल में ग्रेनेड से किए गए हमले के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों की पहचान कर ली गई है और मामले को जल्द हल कर दिया जाएगा.

श्रीनगर के अमीरकदल के पास भीड़-भाड़ वाली हरि सिंह हाई स्ट्रीट में रविवार को आंतकवादियों ने ग्रेनेड से हमला किया था जिसमें 19 वर्षीय युवती समेत दो लोगों की मौत हो गई थी और 32 लोग जख्मी हो गए थे. मंगलवार को डीजीपी दिलबाग सिंह ने कठुआ में एक कार्यक्रम के इतर पत्रकारों से कहा, 'अमन के दुश्मनों ने इस तरह का कायराना कृत्य किया है. हमने अतीत में भी उनके खिलाफ कामयाबी हासिल की है और आम लोगों की हत्या करने और लोगों को नुकसान पहुंचाने के लिए दुश्मन ताकतों द्वारा बनाए गए सभी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है.'

ग्रेनेड हमला करने वाले आतंकवादियों की पहचान की जानकारी देते जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारी

यह भी पढ़ें- श्रीनगर में ग्रेनेड हमला, पुलिसकर्मी घायल

डीजीपी ने कहा कि पाकिस्तान से लगती सरहद पर सुरक्षा ग्रिड को मजबूत कर दिया गया है ताकि भारत में मादक पदार्थों और हथियारों की तस्करी को पूरी तरह से रोका जा सके जो ड्रोन का इस्तेमाल करके गिराई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के उभर रहे किसी भी मॉड्यूल का खात्मा किया जाएगा.

कठुआ/जम्मू : जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने कहा कि श्रीनगर में हाल में ग्रेनेड से किए गए हमले के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों की पहचान कर ली गई है और मामले को जल्द हल कर दिया जाएगा.

श्रीनगर के अमीरकदल के पास भीड़-भाड़ वाली हरि सिंह हाई स्ट्रीट में रविवार को आंतकवादियों ने ग्रेनेड से हमला किया था जिसमें 19 वर्षीय युवती समेत दो लोगों की मौत हो गई थी और 32 लोग जख्मी हो गए थे. मंगलवार को डीजीपी दिलबाग सिंह ने कठुआ में एक कार्यक्रम के इतर पत्रकारों से कहा, 'अमन के दुश्मनों ने इस तरह का कायराना कृत्य किया है. हमने अतीत में भी उनके खिलाफ कामयाबी हासिल की है और आम लोगों की हत्या करने और लोगों को नुकसान पहुंचाने के लिए दुश्मन ताकतों द्वारा बनाए गए सभी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है.'

ग्रेनेड हमला करने वाले आतंकवादियों की पहचान की जानकारी देते जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारी

यह भी पढ़ें- श्रीनगर में ग्रेनेड हमला, पुलिसकर्मी घायल

डीजीपी ने कहा कि पाकिस्तान से लगती सरहद पर सुरक्षा ग्रिड को मजबूत कर दिया गया है ताकि भारत में मादक पदार्थों और हथियारों की तस्करी को पूरी तरह से रोका जा सके जो ड्रोन का इस्तेमाल करके गिराई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के उभर रहे किसी भी मॉड्यूल का खात्मा किया जाएगा.

Last Updated : Mar 8, 2022, 10:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.