ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर में काेराेना से जान गंवाने वालाें के परिवारों को मिलेगी यह सुविधा - special pension

उप राज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता वाली जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक परिषद ने काेराेना के कारण जान गंवाने वाले पीड़ितों के परिवारों को आर्थिक मदद करने का फैसला किया है.

जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर
author img

By

Published : May 29, 2021, 6:22 PM IST

जम्मू : उप राज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता वाली जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक परिषद ने शनिवार को कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले पीड़ितों के परिवारों को सक्षम योजना के अंतर्गत आर्थिक राहत प्रदान करने को मंजूरी दी. एक जानकारी आधिकारिक प्रवक्ता ने दी.

इस योजना का उद्देश्य ऐसे परिवारों को सहारा उपलब्ध कराना है जिनके कमाने वाले इकलौते व्यक्ति की कोविड-19 के चलते मौत हो गई.

जम्मू में सिन्हा की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रशासनिक परिषद ने कोरोना वायरस का शिकार हुए लोगों के परिवारों का हाथ थामने के लिए समाज कल्याण विभाग में विशेष प्रकोष्ठ के गठन को भी मंजूरी दी.

इसके जरिए पीड़ित परिवारों को स्वरोजगार के लिए आर्थिक सहायता के साथ ही विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मुहैया कराया जाएगा.

प्रवक्ता ने कहा कि नई सक्षम योजना के तहत पीड़ित की पत्नी/पति और प्रभावित परिवार के सबसे बड़े सदस्य को एक हजार रुपये की विशेष मासिक पेंशन सीधे उनके खाते में दी जाएगी, बशर्ते वे किसी अन्य योजना के अंतर्गत पेंशन नहीं पा रहे हों.

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण परिवार के कमाने वाले सदस्य की मौत होने की स्थिति में उसके बच्चों को विशेष छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी.

इसे भी पढ़ें : कोविड-19 से अनाथ हुए बच्चों को पांच लाख की सहायता, मुफ्त शिक्षा देगी तमिलनाडु सरकार

प्रवक्ता ने कहा कि कक्षा 12वीं तक और उच्च शिक्षा हासिल कर रहे ऐसे बच्चों को सालाना 20,000 रुपये और 40,000 रुपये की दर से विशेष छात्रवृत्ति सीधे उनके खाते में दी जाएगी.

(पीटीआई-भाषा)

जम्मू : उप राज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता वाली जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक परिषद ने शनिवार को कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले पीड़ितों के परिवारों को सक्षम योजना के अंतर्गत आर्थिक राहत प्रदान करने को मंजूरी दी. एक जानकारी आधिकारिक प्रवक्ता ने दी.

इस योजना का उद्देश्य ऐसे परिवारों को सहारा उपलब्ध कराना है जिनके कमाने वाले इकलौते व्यक्ति की कोविड-19 के चलते मौत हो गई.

जम्मू में सिन्हा की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रशासनिक परिषद ने कोरोना वायरस का शिकार हुए लोगों के परिवारों का हाथ थामने के लिए समाज कल्याण विभाग में विशेष प्रकोष्ठ के गठन को भी मंजूरी दी.

इसके जरिए पीड़ित परिवारों को स्वरोजगार के लिए आर्थिक सहायता के साथ ही विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मुहैया कराया जाएगा.

प्रवक्ता ने कहा कि नई सक्षम योजना के तहत पीड़ित की पत्नी/पति और प्रभावित परिवार के सबसे बड़े सदस्य को एक हजार रुपये की विशेष मासिक पेंशन सीधे उनके खाते में दी जाएगी, बशर्ते वे किसी अन्य योजना के अंतर्गत पेंशन नहीं पा रहे हों.

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण परिवार के कमाने वाले सदस्य की मौत होने की स्थिति में उसके बच्चों को विशेष छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी.

इसे भी पढ़ें : कोविड-19 से अनाथ हुए बच्चों को पांच लाख की सहायता, मुफ्त शिक्षा देगी तमिलनाडु सरकार

प्रवक्ता ने कहा कि कक्षा 12वीं तक और उच्च शिक्षा हासिल कर रहे ऐसे बच्चों को सालाना 20,000 रुपये और 40,000 रुपये की दर से विशेष छात्रवृत्ति सीधे उनके खाते में दी जाएगी.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.