ETV Bharat / bharat

क्षेत्रीय दल कभी देश, प्रदेश और समाज का भला नहीं कर सकते : जितिन प्रसाद

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस खेमे के नेता जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) आज उत्तर प्रदेश के बीजेपी कार्यालय पर पहुंचे. इस दौरान वह यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (UP BJP President Swatantra Dev Singh) के कक्ष में पहुंचे. प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी में जितिन का स्वागत है और उनके आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी.

जितिन प्रसाद
जितिन प्रसाद
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 7:17 PM IST

लखनऊ: कांग्रेस (Congress) से भाजपा (BJP) में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) शनिवार को भाजपा के प्रदेश मुख्यालय (BJP Headquarter) पहुंचे. कार्यालय पहुंचते ही उन्होंने बीजेपी कार्यालय परिसर स्थित मंदिर में माथा टेका और इसके बाद भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (UP BJP President Swatantra Dev Singh) के कक्ष में पहुंचे. पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने क्षेत्रीय दलों का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधते हुए कहा कि क्षेत्रीय दल कभी देश, प्रदेश और समाज का भला नहीं कर सकते हैं.

जितिन प्रसाद ने भाजपा की नीतियों और केंद्र की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भरोसा जताया. भाजपा में शामिल होने के बाद आज पहली बार यूपी के पार्टी कार्यालय में पहुंचे जितिन प्रसाद से स्वागत के लिए कोई वरिष्ठ नेता उनके स्वागत में नहीं दिखा. बता दें कि बीते 9 जून को जितिन प्रसाद ने दिल्ली में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी.

भाजपा में शामिल होने की अपनी खुशी व्यक्त करते हुए प्रसाद ने कहा, 'मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में भाजपा परिवार की सदस्यता ग्रहण करने का सुअवसर मिला और मुझे अपनी इस नई राजनीतिक यात्रा में अपने गृह प्रदेश में आप सबके बीच आने का अवसर मिला.' गौरतलब है कि लंबे समय से कांग्रेस से नाराज चल रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री और युवा नेता प्रसाद ने नौ जून को नई दिल्‍ली में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए इसे एक बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है.

ये भी पढे़ं : महाराष्ट्र में शिवसेना और भाजपा सांसद राणे समर्थकों के बीच झड़प

स्वागत में नहीं दिखा कोई भी वरिष्ठ नेता

जितिन प्रसाद शनिवार को जब पार्टी के दफ्तर में पहुंते तो उस वक्त भाजपा का कोई भी वरिष्ठ नेता उनके स्वागत में नहीं दिखा. पार्टी दफ्तर में जाते ही उन्होंने सबसे पहले परिसर में स्थित मंदिर में माथा टेका. उसके बाद भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के कक्ष में गए. इस दौरान भी उनके स्वागत में पार्टी का कोई वरिष्ठ नेता नहीं था.

गैर-कांग्रेसी नेताओं का हुआ था जोरदार स्वागत

बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव से पहले दूसरे दलों से आने वाले ब्रजेश पाठक, रीता बहुगुणा जोशी और स्वामी प्रसाद मौर्य के स्वागत में भाजपा दफ्तर का नजारा कुछ और ही था. उन सभी के स्वागत में पार्टी दफ्तर में बाकायदा अलग से मंच सजाया गया था और नेताओं, कार्यकर्ताओं का जमावड़ा था. लेकिन इस बार यह सब कुछ देखने को नहीं मिला.

जनकल्याणकारी कार्य करेंगे : जितिन

इस अवसर पर जितिन प्रसाद ने कहा कि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष दिल्ली में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने का मौका मिला. आज अपने गृह राज्य में आने का मौका मिला है. जितिन ने कहा, 'मैं विश्वास दिलाता हूं कि योगी-मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे.

बीजेपी में मुझे सम्मान मिला

'मैंने यह निर्णय सोच समझ कर लिया है. मुझे यहां प्यार और सम्मान मिला है. जीवन भर कार्यकर्ता के रूप में काम करूंगा, मेहनत करूंगा. जहां तक भारतीय का सवाल है, यही वह पार्टी है जो राष्ट्र के लिए काम करती है. यहां कार्यकर्ताओं को ध्यान में रखकर काम किया जाता है. उन्होंने बगैर नाम लिए कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि पार्टियां बनाई, तो बहुत बड़े लोगों ने लेकिन उनका कार्य बहुत छोटा हो गया है. देश का कल्याण पीएम मोदी ही कर सकते हैं, इसलिए मैं भाजपा में आया हूं.'

बीजेपी अध्यक्ष ने किया जितिन का स्वागत

यूपी बीजेपी अध्यक्ष ने जितिन प्रसाद का स्वागत किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जितिन प्रसाद बहुत अच्छे नेता के साथ बहुत अच्छे व्यक्ति भी हैं. उनकी लेखनी भी बहुत अच्छी चलती है. जितिन प्रसाद एक ईमानदार छवि के शख्स हैं, भाजपा में इनका स्वागत है. इनके आने से भाजपा को मजबूती मिलेगी और भाजपा में जितिन का सम्मान बना रहेगा.

योगी से की मुलाकात

भाजपा राज्य मुख्यालय में स्वागत के बाद जितिन प्रसाद ने योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की. राज्‍य सरकार के एक अधिकारी ने इस मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात करार दिया. प्रसाद ने कहा, 'भाजपा में शामिल होने के बाद पहली बार उत्तर प्रदेश पहुंचने पर मैंने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया.' ज्ञात हो कि जितिन प्रसाद उन 23 नेताओं में शामिल थे, जिन्होंने पिछले साल कांग्रेस में सक्रिय नेतृत्व और संगठनात्मक चुनाव की मांग को लेकर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी थी. पत्र से जुड़े विवाद को लेकर उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले की कांग्रेस कमेटी ने प्रस्ताव पारित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी, जिसे लेकर विवाद भी हुआ था. हालांकि बाद में प्रसाद ने कहा था कि उन्हें कांग्रेस के मौजूदा नेतृत्व में पूरा विश्वास है.

ये भी पढे़ं : असम में कार्यालय खोलने को लेकर अहम निर्णय, अन्य राज्य के लिए बन सकता है नजीर

लखनऊ: कांग्रेस (Congress) से भाजपा (BJP) में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) शनिवार को भाजपा के प्रदेश मुख्यालय (BJP Headquarter) पहुंचे. कार्यालय पहुंचते ही उन्होंने बीजेपी कार्यालय परिसर स्थित मंदिर में माथा टेका और इसके बाद भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (UP BJP President Swatantra Dev Singh) के कक्ष में पहुंचे. पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने क्षेत्रीय दलों का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधते हुए कहा कि क्षेत्रीय दल कभी देश, प्रदेश और समाज का भला नहीं कर सकते हैं.

जितिन प्रसाद ने भाजपा की नीतियों और केंद्र की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भरोसा जताया. भाजपा में शामिल होने के बाद आज पहली बार यूपी के पार्टी कार्यालय में पहुंचे जितिन प्रसाद से स्वागत के लिए कोई वरिष्ठ नेता उनके स्वागत में नहीं दिखा. बता दें कि बीते 9 जून को जितिन प्रसाद ने दिल्ली में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी.

भाजपा में शामिल होने की अपनी खुशी व्यक्त करते हुए प्रसाद ने कहा, 'मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में भाजपा परिवार की सदस्यता ग्रहण करने का सुअवसर मिला और मुझे अपनी इस नई राजनीतिक यात्रा में अपने गृह प्रदेश में आप सबके बीच आने का अवसर मिला.' गौरतलब है कि लंबे समय से कांग्रेस से नाराज चल रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री और युवा नेता प्रसाद ने नौ जून को नई दिल्‍ली में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए इसे एक बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है.

ये भी पढे़ं : महाराष्ट्र में शिवसेना और भाजपा सांसद राणे समर्थकों के बीच झड़प

स्वागत में नहीं दिखा कोई भी वरिष्ठ नेता

जितिन प्रसाद शनिवार को जब पार्टी के दफ्तर में पहुंते तो उस वक्त भाजपा का कोई भी वरिष्ठ नेता उनके स्वागत में नहीं दिखा. पार्टी दफ्तर में जाते ही उन्होंने सबसे पहले परिसर में स्थित मंदिर में माथा टेका. उसके बाद भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के कक्ष में गए. इस दौरान भी उनके स्वागत में पार्टी का कोई वरिष्ठ नेता नहीं था.

गैर-कांग्रेसी नेताओं का हुआ था जोरदार स्वागत

बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव से पहले दूसरे दलों से आने वाले ब्रजेश पाठक, रीता बहुगुणा जोशी और स्वामी प्रसाद मौर्य के स्वागत में भाजपा दफ्तर का नजारा कुछ और ही था. उन सभी के स्वागत में पार्टी दफ्तर में बाकायदा अलग से मंच सजाया गया था और नेताओं, कार्यकर्ताओं का जमावड़ा था. लेकिन इस बार यह सब कुछ देखने को नहीं मिला.

जनकल्याणकारी कार्य करेंगे : जितिन

इस अवसर पर जितिन प्रसाद ने कहा कि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष दिल्ली में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने का मौका मिला. आज अपने गृह राज्य में आने का मौका मिला है. जितिन ने कहा, 'मैं विश्वास दिलाता हूं कि योगी-मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे.

बीजेपी में मुझे सम्मान मिला

'मैंने यह निर्णय सोच समझ कर लिया है. मुझे यहां प्यार और सम्मान मिला है. जीवन भर कार्यकर्ता के रूप में काम करूंगा, मेहनत करूंगा. जहां तक भारतीय का सवाल है, यही वह पार्टी है जो राष्ट्र के लिए काम करती है. यहां कार्यकर्ताओं को ध्यान में रखकर काम किया जाता है. उन्होंने बगैर नाम लिए कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि पार्टियां बनाई, तो बहुत बड़े लोगों ने लेकिन उनका कार्य बहुत छोटा हो गया है. देश का कल्याण पीएम मोदी ही कर सकते हैं, इसलिए मैं भाजपा में आया हूं.'

बीजेपी अध्यक्ष ने किया जितिन का स्वागत

यूपी बीजेपी अध्यक्ष ने जितिन प्रसाद का स्वागत किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जितिन प्रसाद बहुत अच्छे नेता के साथ बहुत अच्छे व्यक्ति भी हैं. उनकी लेखनी भी बहुत अच्छी चलती है. जितिन प्रसाद एक ईमानदार छवि के शख्स हैं, भाजपा में इनका स्वागत है. इनके आने से भाजपा को मजबूती मिलेगी और भाजपा में जितिन का सम्मान बना रहेगा.

योगी से की मुलाकात

भाजपा राज्य मुख्यालय में स्वागत के बाद जितिन प्रसाद ने योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की. राज्‍य सरकार के एक अधिकारी ने इस मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात करार दिया. प्रसाद ने कहा, 'भाजपा में शामिल होने के बाद पहली बार उत्तर प्रदेश पहुंचने पर मैंने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया.' ज्ञात हो कि जितिन प्रसाद उन 23 नेताओं में शामिल थे, जिन्होंने पिछले साल कांग्रेस में सक्रिय नेतृत्व और संगठनात्मक चुनाव की मांग को लेकर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी थी. पत्र से जुड़े विवाद को लेकर उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले की कांग्रेस कमेटी ने प्रस्ताव पारित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी, जिसे लेकर विवाद भी हुआ था. हालांकि बाद में प्रसाद ने कहा था कि उन्हें कांग्रेस के मौजूदा नेतृत्व में पूरा विश्वास है.

ये भी पढे़ं : असम में कार्यालय खोलने को लेकर अहम निर्णय, अन्य राज्य के लिए बन सकता है नजीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.