ETV Bharat / bharat

जिग्नेश की गिरफ्तारी पर कांग्रेस आक्रामक, कहा- भाजपा की तानाशाही का नया सबूत - जिग्नेश मेवानी अरेस्ट

कांग्रेस ने गुरुवार को गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी की गिरफ्तारी (Jignesh Mevani Assam Police arrest) की कड़ी आलोचना की और इसे गैरकानूनी बताया. मेवानी को असम पुलिस ने बुधवार को गुजरात के पालनपुर से गिरफ्तार किया और बाद में उन्हें असम ले गई.

kc venugopal jignesh mevani
केसी वेणुगोपाल जिग्नेश मेवानी
author img

By

Published : Apr 21, 2022, 3:40 PM IST

नई दिल्ली : गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी को असम पुलिस ने गिरफ्तार (Gujarat MLA Jignesh Mevani arrested) किया है. इस कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस में आक्रोश देखा जा रहा है. जिग्नेश अरेस्ट प्रकरण में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal Jignesh Mevani arrest) ने कहा, असम पुलिस द्वारा आधी रात को जिग्नेश मेवानी की गैरकानूनी और असंवैधानिक गिरफ्तारी भाजपा की तानाशाही का नया सबूत है. उन्होंने कहा, किसी जनप्रतिनिधि की इस तरह की गिरफ्तारी ये बताती है कि भाजपा को आलोचनाओं से कितना डर लगता है. ये हमारे लोकतंत्र की नींव पर भी हमला करती है.

गिरफ्तारी पर भड़के कांग्रेस नेता कन्हैया : जिग्नेश की गिरफ्तारी पर जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने भी भाजपा को आड़े हाथों लिया. जिग्नेश अरेस्ट प्रकरण में कन्हैया ने ट्वीट किया कि वडगाम विधायक जिग्नेश मेवानी को असम पुलिस ने पालनपुर सर्किट हाउस से गिरफ्तार किया. पुलिस ने अभी तक हमारे साथ प्राथमिकी की प्रति साझा नहीं की है. हमें उनके खिलाफ दर्ज कुछ मामलों के बारे में बताया गया है. आज रात उन्हें असम ले जाए जाने की संभावना है. बता दें कि कन्हैया कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं.

jignesh
जिग्नेश की गिरफ्तारी पर कांग्रेस नेता कन्हैया का ट्वीट

यह भी पढ़ें- जिग्नेश मेवानी को असम पुलिस ने गुजरात से किया गिरफ्तार, ट्विटर ने उनके दो ट्वीट पर लगाई रोक

फिलहाल जिग्नेश मेवानी निर्दलीय, कांग्रेस में होंगे शामिल : गुजरात विधानसभा चुनाव 2018 में जीतने के बाद जिग्नेश गुजरात विधानसभा के निर्दलीय सदस्य निर्वाचित हुए. जिग्नेश गुजरात के वडगाम से विधायक हैं. जिग्नेश एक वकील और पूर्व पत्रकार हैं. वर्तमान में मेवानी एक निर्दलीय विधायक हैं, लेकिन उन्होंने कांग्रेस को अपना समर्थन दिया है. जिग्नेश मेवानी ने राजनीतिक कार्यकर्ता और जेएनयू के पूर्व छात्र संघ नेता कन्हैया कुमार के साथ सितंबर 2021 में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जहां कुमार कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए थे और मेवानी ने अंत तक गांधी को अपना समर्थन दिया था. एक निर्दलीय विधायक के रूप में उनका कार्यकाल है जिसके बाद ही वह कांग्रेस में शामिल होंगे.

जिग्नेश मेवानी से जुड़ी अन्य खबरें-

(आईएएनएस)

नई दिल्ली : गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी को असम पुलिस ने गिरफ्तार (Gujarat MLA Jignesh Mevani arrested) किया है. इस कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस में आक्रोश देखा जा रहा है. जिग्नेश अरेस्ट प्रकरण में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal Jignesh Mevani arrest) ने कहा, असम पुलिस द्वारा आधी रात को जिग्नेश मेवानी की गैरकानूनी और असंवैधानिक गिरफ्तारी भाजपा की तानाशाही का नया सबूत है. उन्होंने कहा, किसी जनप्रतिनिधि की इस तरह की गिरफ्तारी ये बताती है कि भाजपा को आलोचनाओं से कितना डर लगता है. ये हमारे लोकतंत्र की नींव पर भी हमला करती है.

गिरफ्तारी पर भड़के कांग्रेस नेता कन्हैया : जिग्नेश की गिरफ्तारी पर जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने भी भाजपा को आड़े हाथों लिया. जिग्नेश अरेस्ट प्रकरण में कन्हैया ने ट्वीट किया कि वडगाम विधायक जिग्नेश मेवानी को असम पुलिस ने पालनपुर सर्किट हाउस से गिरफ्तार किया. पुलिस ने अभी तक हमारे साथ प्राथमिकी की प्रति साझा नहीं की है. हमें उनके खिलाफ दर्ज कुछ मामलों के बारे में बताया गया है. आज रात उन्हें असम ले जाए जाने की संभावना है. बता दें कि कन्हैया कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं.

jignesh
जिग्नेश की गिरफ्तारी पर कांग्रेस नेता कन्हैया का ट्वीट

यह भी पढ़ें- जिग्नेश मेवानी को असम पुलिस ने गुजरात से किया गिरफ्तार, ट्विटर ने उनके दो ट्वीट पर लगाई रोक

फिलहाल जिग्नेश मेवानी निर्दलीय, कांग्रेस में होंगे शामिल : गुजरात विधानसभा चुनाव 2018 में जीतने के बाद जिग्नेश गुजरात विधानसभा के निर्दलीय सदस्य निर्वाचित हुए. जिग्नेश गुजरात के वडगाम से विधायक हैं. जिग्नेश एक वकील और पूर्व पत्रकार हैं. वर्तमान में मेवानी एक निर्दलीय विधायक हैं, लेकिन उन्होंने कांग्रेस को अपना समर्थन दिया है. जिग्नेश मेवानी ने राजनीतिक कार्यकर्ता और जेएनयू के पूर्व छात्र संघ नेता कन्हैया कुमार के साथ सितंबर 2021 में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जहां कुमार कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए थे और मेवानी ने अंत तक गांधी को अपना समर्थन दिया था. एक निर्दलीय विधायक के रूप में उनका कार्यकाल है जिसके बाद ही वह कांग्रेस में शामिल होंगे.

जिग्नेश मेवानी से जुड़ी अन्य खबरें-

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.