ETV Bharat / bharat

हिमाचल प्रदेश के चंबा में रह रहे झारखंड के युवक की रातों रात बदली किस्मत, Dream11 में जीते 1 करोड़ - हिमाचल प्रदेश न्यूज़

हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में रह रहे एक झारखंड के युवक की किस्मत उस समय चमक गई जब उसने क्रिकेट गेमिंग App में 1 करोड़ रुपये जीत लिए. झारखंड का ये युवक सुशील कुमार जिला चंबा के तहत आने वाली पांगी घाटी में करीब 15 सालों से अपने भाई के साथ किराए के मकान में रह रहा है. उसका भाई राज्य बिजली बोर्ड में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है. सुशील कुमार पिछले करीब डेढ़ साल से ड्रीम 11 ऐप पर अपनी किस्मत आजमा रहे थे, लेकिन छोटी रकम ही मिलती रही, लेकिन इस बार उनकी किस्मत ने उनका साथ दिया और वे करोड़पति बन गए.

Jharkhand youth living in Chamba won 1 crore
झारखंड के युवक की रातों रात बदली किस्म
author img

By

Published : Mar 22, 2023, 3:06 PM IST

Updated : Mar 22, 2023, 8:45 PM IST

चंबा: हिमाचल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र पांगी में किराए के मकान में रह रहे झारखंड के युवक की Cricket Gaming App ने किस्मत ही बदल दी. करीब दो सालों से ड्रीम इलेवन ऐप पर किस्मत आजमा रहे इस युवक ने एक करोड़ रुपये जीते हैं. लिहाजा परिवार सहित किराए के मकान में रह रहे इस युवक के लिए ड्रीम इलेवन ने धनवर्षा कर दी और वह करोड़पति बन गया.

दरअसल झारखंड का युवक सुशील कुमार जिला चंबा के तहत आने वाली पांगी घाटी में करीब 15 सालों से अपने भाई के साथ किराए के मकान में रह रहा है. उसका भाई राज्य बिजली बोर्ड में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है. सुशील कुमार पिछले करीब डेढ़ साल से ड्रीम 11 ऐप पर अपनी किस्मत आजमा रहा था, लेकिन छोटी रकम ही मिलती रही. वहीं, इस मर्तबा सुशील कुमार की किस्मत चमक उठी और उसे ड्रीम इलेवन ने रातों रात करोड़पति बना दिया है. सुशील कुमार गांव व डाकखाना खटंग तहसील रानिया, जिला रांची (झारखंड) का रहने वाला है.

Read Also- Dream11 Winner: करोड़पति बनने की खुशी में शराब पीकर मचाया उत्पात, खुद को बताया सीएम का रिश्तेदार

Read Also- World Cup 2023 : जानिए कब शुरू होगा वनडे वर्ल्डकप, अहमदाबाद में हो सकता है फाइनल

सुशील कुमार बताते हैं कि पिछले लगभग 18 महीनों से, छोटी रकम जीतता आ रहा था, लेकिन इस बार सपना सच हो गया. सुशील ने कहा कि जब वह जीते थे तो करीब 35 लाख लोग ड्रीम 11 पर खेल रहे थे. उन्होंने आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच मैच में खिलाड़ियों की एक परफेक्ट टीम चुनकर राशि जीती थी. सुशील ने कहा कि इस राशि को वह अपने माता-पिता को दे देगा. सुशील के खाते में टैक्स कटौती के बाद 70 लाख रुपये की राशि ट्रांसफर की गई है. बता दें कि इससे पहले भी हिमाचल प्रदेश में ड्रीम इलेवन ने लोगों को करोड़पति बनाया है.

चंबा: हिमाचल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र पांगी में किराए के मकान में रह रहे झारखंड के युवक की Cricket Gaming App ने किस्मत ही बदल दी. करीब दो सालों से ड्रीम इलेवन ऐप पर किस्मत आजमा रहे इस युवक ने एक करोड़ रुपये जीते हैं. लिहाजा परिवार सहित किराए के मकान में रह रहे इस युवक के लिए ड्रीम इलेवन ने धनवर्षा कर दी और वह करोड़पति बन गया.

दरअसल झारखंड का युवक सुशील कुमार जिला चंबा के तहत आने वाली पांगी घाटी में करीब 15 सालों से अपने भाई के साथ किराए के मकान में रह रहा है. उसका भाई राज्य बिजली बोर्ड में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है. सुशील कुमार पिछले करीब डेढ़ साल से ड्रीम 11 ऐप पर अपनी किस्मत आजमा रहा था, लेकिन छोटी रकम ही मिलती रही. वहीं, इस मर्तबा सुशील कुमार की किस्मत चमक उठी और उसे ड्रीम इलेवन ने रातों रात करोड़पति बना दिया है. सुशील कुमार गांव व डाकखाना खटंग तहसील रानिया, जिला रांची (झारखंड) का रहने वाला है.

Read Also- Dream11 Winner: करोड़पति बनने की खुशी में शराब पीकर मचाया उत्पात, खुद को बताया सीएम का रिश्तेदार

Read Also- World Cup 2023 : जानिए कब शुरू होगा वनडे वर्ल्डकप, अहमदाबाद में हो सकता है फाइनल

सुशील कुमार बताते हैं कि पिछले लगभग 18 महीनों से, छोटी रकम जीतता आ रहा था, लेकिन इस बार सपना सच हो गया. सुशील ने कहा कि जब वह जीते थे तो करीब 35 लाख लोग ड्रीम 11 पर खेल रहे थे. उन्होंने आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच मैच में खिलाड़ियों की एक परफेक्ट टीम चुनकर राशि जीती थी. सुशील ने कहा कि इस राशि को वह अपने माता-पिता को दे देगा. सुशील के खाते में टैक्स कटौती के बाद 70 लाख रुपये की राशि ट्रांसफर की गई है. बता दें कि इससे पहले भी हिमाचल प्रदेश में ड्रीम इलेवन ने लोगों को करोड़पति बनाया है.

Last Updated : Mar 22, 2023, 8:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.