ETV Bharat / bharat

Jharkhand News: अपराधियों का इलाज गोली और लाठी, भ्रष्ट लोगों पर बुलडोजर तो चलेगा ही: साक्षी महाराज - jharkhand news

उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने गिरिडीह में कथा वाचन किया. यहां पर पत्रकारों से बात भी की. साक्षी महाराज ने केजरीवाल, अखिलेश यादव से लेकर हेमंत सोरेन को सवालों से घेरा. राज्य की हेमंत सरकार को भ्रष्ट बताया. वहीं उत्तर प्रदेश में चल रही बुलडोजर की कार्रवाई को सही बताया.

design image
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Mar 19, 2023, 8:22 AM IST

Updated : Mar 19, 2023, 8:39 AM IST

साक्षी महाराज, सांसद, उन्नाव

गिरिडीहः शहर के शांति भवन में आयोजित श्रीमदभगवत कथा में उत्तर प्रदेश के उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज शामिल हुए. यहां वे कथावाचन करने पहुंचे थे. कथा करने के बाद वे पत्रकारों से भी मिले और कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी के साथ-साथ झारखंड सरकार पर जमकर भड़ास निकाली.

ये भी पढ़ेंः Godda News: नेताओं की जुबानी जंग, सांसद निशिकांत दुबे, विधायक दीपिका पांडेय सिंह और प्रदीप यादव के बीच ट्विटर वार

साक्षी महाराज ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बेहतर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि अपराधियों का इलाज पुलिस की गोली और लाठी है. यही इलाज उत्तर प्रदेश में हो रहा है. उन्होंने समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव को किंकर्तव्यविमूढ़ बताया. कहा कि बाबा के बुलडोजर के डर से अखिलेश के पाले सपा के गुंडे दुबक चुके हैं.

राहुल पर राष्ट्रद्रोह का आरोपः साक्षी महाराज ने कहा कि देश को तोड़ने वाली कांग्रेस देश जोड़ने की यात्रा निकालती है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी विदेश में जाकर देश विरोधी बातें करते हैं. इनका यह रवैया तो पूरी तरह से राष्ट्रद्रोह है. कहा कि संसद में विपक्ष बहस करना नहीं चाहता सिर्फ शोर मचाया जा रहा है.

भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी है हेमंत सरकारः साक्षी महाराज ने राज्य की हेमंत सरकार पर भी सवाल उठाया. कहा कि दिल्ली के केजरीवाल की तर्ज पर झारखंड के मुखिया हेमंत सोरेन के भ्रष्टाचार की चर्चा पूरे देश में हो रही है. यहां की जनता यह मान चुकी है कि हेमंत की सरकार सिर्फ लूट के लिए बनी है.

350 सीटों पर जीतेगी भाजपाः साक्षी महाराज ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा का परचम फिर से लहराएगा. देश में 350 से अधिक सीटों पर भाजपा की जीत होगी. झारखंड की सभी 14 सीटों पर भी कब्जा रहेगा. कहा कि देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ी है.

भारत हिंदू राष्ट्र हैः बागेश्वरधाम सरकार के हिंदू राष्ट्र की मांग को भाजपा सांसद साक्षी ने खारिज करते हुए कहा कि भारत तो हिंदू राष्ट्र है इसे मांगने की क्या दरकार है. कहा कि देश की आजादी की लड़ाई हिन्दू - मुस्लिम ने मिलकर लड़ी. आजादी के बाद जिन्ना और उनकी विचारधारा के लोगों ने अपने धर्म के अनुसार अलग देश ले लिया. उस वक्त ही भारत हिन्दू राष्ट्र बन चुका था. कहा कि यहां तो राम राज्य है तभी तो सभी आजादी से अपना धर्म मान रहे हैं.

साक्षी महाराज, सांसद, उन्नाव

गिरिडीहः शहर के शांति भवन में आयोजित श्रीमदभगवत कथा में उत्तर प्रदेश के उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज शामिल हुए. यहां वे कथावाचन करने पहुंचे थे. कथा करने के बाद वे पत्रकारों से भी मिले और कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी के साथ-साथ झारखंड सरकार पर जमकर भड़ास निकाली.

ये भी पढ़ेंः Godda News: नेताओं की जुबानी जंग, सांसद निशिकांत दुबे, विधायक दीपिका पांडेय सिंह और प्रदीप यादव के बीच ट्विटर वार

साक्षी महाराज ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बेहतर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि अपराधियों का इलाज पुलिस की गोली और लाठी है. यही इलाज उत्तर प्रदेश में हो रहा है. उन्होंने समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव को किंकर्तव्यविमूढ़ बताया. कहा कि बाबा के बुलडोजर के डर से अखिलेश के पाले सपा के गुंडे दुबक चुके हैं.

राहुल पर राष्ट्रद्रोह का आरोपः साक्षी महाराज ने कहा कि देश को तोड़ने वाली कांग्रेस देश जोड़ने की यात्रा निकालती है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी विदेश में जाकर देश विरोधी बातें करते हैं. इनका यह रवैया तो पूरी तरह से राष्ट्रद्रोह है. कहा कि संसद में विपक्ष बहस करना नहीं चाहता सिर्फ शोर मचाया जा रहा है.

भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी है हेमंत सरकारः साक्षी महाराज ने राज्य की हेमंत सरकार पर भी सवाल उठाया. कहा कि दिल्ली के केजरीवाल की तर्ज पर झारखंड के मुखिया हेमंत सोरेन के भ्रष्टाचार की चर्चा पूरे देश में हो रही है. यहां की जनता यह मान चुकी है कि हेमंत की सरकार सिर्फ लूट के लिए बनी है.

350 सीटों पर जीतेगी भाजपाः साक्षी महाराज ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा का परचम फिर से लहराएगा. देश में 350 से अधिक सीटों पर भाजपा की जीत होगी. झारखंड की सभी 14 सीटों पर भी कब्जा रहेगा. कहा कि देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ी है.

भारत हिंदू राष्ट्र हैः बागेश्वरधाम सरकार के हिंदू राष्ट्र की मांग को भाजपा सांसद साक्षी ने खारिज करते हुए कहा कि भारत तो हिंदू राष्ट्र है इसे मांगने की क्या दरकार है. कहा कि देश की आजादी की लड़ाई हिन्दू - मुस्लिम ने मिलकर लड़ी. आजादी के बाद जिन्ना और उनकी विचारधारा के लोगों ने अपने धर्म के अनुसार अलग देश ले लिया. उस वक्त ही भारत हिन्दू राष्ट्र बन चुका था. कहा कि यहां तो राम राज्य है तभी तो सभी आजादी से अपना धर्म मान रहे हैं.

Last Updated : Mar 19, 2023, 8:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.