ETV Bharat / bharat

Jharkhand political crisis: झारखंड के विधायक रायपुर से रांची गए

Jharkhand political crisis झारखंड का सियासी संकट चरम पर है. इस बीच झारखंड के विधायक रायपुर से रांची चले गए. सभी विधायक झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र में हिस्सा लेंगे. पांच सितंबर से झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र शुरू हो रहा है. Jharkhand MLA leaves from Raipur to Ranchi

Jharkhand political crisis
झारखंड के विधायक रायपुर से रांची गए
author img

By

Published : Sep 4, 2022, 4:09 PM IST

रायपुर: (Jharkhand political crisis) झारखंड का सियासी संकट जारी है. इस बीच रायपुर में ठहरे झारखंड के विधायक रांची के लिए रवाना हो गए हैं. रायपुर के मेफेयर रिसॉर्ट से झारखंड के सभी विधायक रायपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए. यहां से सभी विधायक रांची जा रहे हैं. झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र पांच सितंबर से शुरू होने वाला है. सभी विधायक इस सत्र में हिस्सा लेने के लिए रायपुर से रांची के लिए रवाना हुए हैं. (Jharkhand MLA leaves from Raipur to Ranchi)

रायपुर से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पांच सितंबर से झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र: पांच सितंबर से झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. राजनीतिक जानकारों की मानें तो इस सत्र में सीएम हेमंत सोरेन कोई मास्टर स्ट्रोक चल सकते हैं. राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा है कि 5 सितंबर को विशेष सत्र के दौरान हेमंत सोरेन विश्वास प्रस्ताव ला सकते हैं. इसी सत्र में हिस्सा लेने के लिए झारखंड के विधायक रायपुर से रांची गए हैं.

रायपुर में कब से रुके थे झारखंड के विधायक : झारखंड के 31 विधायक रायपुर में मंगलवार यानी 30 अगस्त से रुके हैं. झारखंड के सभी विधायक रायपुर मेफेयर रिसॉर्ट में ठहरे हुए (Raipur mayfair resort) थे. बताया जा रहा है कि यह विधायक रांची में झारखंड विधानसभा सत्र में हिस्सा लेने के बाद फिर रायपुर आ सकते हैं. रायपुर में ठहरे झारखंड के 31 विधायकों में 12 कांग्रेस के विधायक भी यहां ठहरे हुए थे. जिसमें 4 मंत्री हैं.

झारखंड के विधायकों को क्यों आना पड़ा रायपुर : आपको बता दें कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (jharkhand cm Hemant Soren) की विधानसभा सदस्यता को राज्यपाल रमेश बैस ने निरस्त कर दिया है. यह चुनाव आयोग की रिपोर्ट के बाद हुआ है. जिसकी सूचना चुनाव आयोग को भेजी गई है.चुनाव आयोग के नोटिफिकेशन जारी होने के बाद भी हेमंत सोरेन की सदस्यता रद्द मानी जाएगी.उससे पहले हेमंत सोरेन झारखंड के हालातों को देखते हुए अपनी सरकार बचाने की कोशिशों में लगे (Hemant Sorens chair in danger) हैं.इसी कड़ी में झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के विधायकों को रायपुर के मेफेयर रिसॉर्ट में सुरक्षित ठहराया गया था.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Political Crisis: पत्रकारों के सवालों से बचते नजर आए झारखंड विधायक

झारखंड के वे विधायक जो रायपुर में ठहरे थे

जेएमएम विधायकों के नाम

• सुसारन जिग्गा होरो
• संजीव सरदार
• मंगल कांलिदी
• सुदिव्य कुमार सोनू
• सरफराज अहमद
• स्टीफन मरांडी
• नलिन सोरेन
• मथुरा महतो
• चमरा लिंडा
• नीरल पूर्ति
• सीता सोरेन
• सुखराम उरांव
• दिनेश वी. मरांडी
• दशरथ गगराई
• विकास सिंह मुंडा
• बैजनाथ रामभूषण तिर्की
• रामदास सोरेन
• समीर कुमार मोहंथी


कांग्रेस विधायकों के नाम

• आलमगीर आलम
• रामेश्वर उरांव
• बन्ना गुप्ता
• बादल पत्रलेख
• दीपिका पांडेय सिंह
• उमाशंकर अकेला
• कुमार जयमंगल सिंह
• पूर्णिमा नीरज सिंह
• सोनाराम सिंकू
• शिल्पी नेहा तिर्की
• भूषण बाड़ा
• अंबा प्रसाद

रिसॉर्ट में ठहरे 10 अन्य लोगों के नाम
• अविनाश पांडेय
• राजेश ठाकुर
• राहुल प्रताप सिंह
• संतोष पांडेय
• गजनफर इमाम
• संजय कुमार
• मुकेश मंडल
• प्रदीप महतो
• मो. अब्बास
• अब्दुल बालम अंसारी

रायपुर: (Jharkhand political crisis) झारखंड का सियासी संकट जारी है. इस बीच रायपुर में ठहरे झारखंड के विधायक रांची के लिए रवाना हो गए हैं. रायपुर के मेफेयर रिसॉर्ट से झारखंड के सभी विधायक रायपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए. यहां से सभी विधायक रांची जा रहे हैं. झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र पांच सितंबर से शुरू होने वाला है. सभी विधायक इस सत्र में हिस्सा लेने के लिए रायपुर से रांची के लिए रवाना हुए हैं. (Jharkhand MLA leaves from Raipur to Ranchi)

रायपुर से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पांच सितंबर से झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र: पांच सितंबर से झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. राजनीतिक जानकारों की मानें तो इस सत्र में सीएम हेमंत सोरेन कोई मास्टर स्ट्रोक चल सकते हैं. राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा है कि 5 सितंबर को विशेष सत्र के दौरान हेमंत सोरेन विश्वास प्रस्ताव ला सकते हैं. इसी सत्र में हिस्सा लेने के लिए झारखंड के विधायक रायपुर से रांची गए हैं.

रायपुर में कब से रुके थे झारखंड के विधायक : झारखंड के 31 विधायक रायपुर में मंगलवार यानी 30 अगस्त से रुके हैं. झारखंड के सभी विधायक रायपुर मेफेयर रिसॉर्ट में ठहरे हुए (Raipur mayfair resort) थे. बताया जा रहा है कि यह विधायक रांची में झारखंड विधानसभा सत्र में हिस्सा लेने के बाद फिर रायपुर आ सकते हैं. रायपुर में ठहरे झारखंड के 31 विधायकों में 12 कांग्रेस के विधायक भी यहां ठहरे हुए थे. जिसमें 4 मंत्री हैं.

झारखंड के विधायकों को क्यों आना पड़ा रायपुर : आपको बता दें कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (jharkhand cm Hemant Soren) की विधानसभा सदस्यता को राज्यपाल रमेश बैस ने निरस्त कर दिया है. यह चुनाव आयोग की रिपोर्ट के बाद हुआ है. जिसकी सूचना चुनाव आयोग को भेजी गई है.चुनाव आयोग के नोटिफिकेशन जारी होने के बाद भी हेमंत सोरेन की सदस्यता रद्द मानी जाएगी.उससे पहले हेमंत सोरेन झारखंड के हालातों को देखते हुए अपनी सरकार बचाने की कोशिशों में लगे (Hemant Sorens chair in danger) हैं.इसी कड़ी में झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के विधायकों को रायपुर के मेफेयर रिसॉर्ट में सुरक्षित ठहराया गया था.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Political Crisis: पत्रकारों के सवालों से बचते नजर आए झारखंड विधायक

झारखंड के वे विधायक जो रायपुर में ठहरे थे

जेएमएम विधायकों के नाम

• सुसारन जिग्गा होरो
• संजीव सरदार
• मंगल कांलिदी
• सुदिव्य कुमार सोनू
• सरफराज अहमद
• स्टीफन मरांडी
• नलिन सोरेन
• मथुरा महतो
• चमरा लिंडा
• नीरल पूर्ति
• सीता सोरेन
• सुखराम उरांव
• दिनेश वी. मरांडी
• दशरथ गगराई
• विकास सिंह मुंडा
• बैजनाथ रामभूषण तिर्की
• रामदास सोरेन
• समीर कुमार मोहंथी


कांग्रेस विधायकों के नाम

• आलमगीर आलम
• रामेश्वर उरांव
• बन्ना गुप्ता
• बादल पत्रलेख
• दीपिका पांडेय सिंह
• उमाशंकर अकेला
• कुमार जयमंगल सिंह
• पूर्णिमा नीरज सिंह
• सोनाराम सिंकू
• शिल्पी नेहा तिर्की
• भूषण बाड़ा
• अंबा प्रसाद

रिसॉर्ट में ठहरे 10 अन्य लोगों के नाम
• अविनाश पांडेय
• राजेश ठाकुर
• राहुल प्रताप सिंह
• संतोष पांडेय
• गजनफर इमाम
• संजय कुमार
• मुकेश मंडल
• प्रदीप महतो
• मो. अब्बास
• अब्दुल बालम अंसारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.