रांची: झारखंड पुलिस के 2018 बैच के सब इंस्पेक्टर शशांक कुमार ने हजारीबाग में अपनी बहन के घर पर आत्महत्या कर लिया. रांची के लालपुर थाने में पदस्थापन के दौरान शशांक पर एक युवती ने यौन शोषण का आरोप लगाया था, जिसके बाद से उन्हें निलंबित कर दिया गया था. हजारीबाग के पुलिस अधिकारियों ने उनकी मौत की पुष्टि की है. घटना हजारीबाग के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: Jharkhand News: रांची में बैंक अधिकारी ने की खुदकुशी, पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप
मिली जानकारी के अनुसार, शशांक कुमार हजारीबाग के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित अपनी बहन के घर पर गए हुए थे. वहीं उन्होंने यह कदम उठाया लिया. उन्होंने आत्महत्या करने की कोशिश की. जिससे उनकी हालत बिगड़ गई. आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया. लेकिन इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई. हजारीबाग पुलिस के अधिकारियों ने शशांक के मौत की पुष्टि की है.
थाना प्रभारी ने दी मामले की जानकारी: मामले की जानकारी देते हुए मुफस्सिल थाना प्रभारी बजरंग ने बताया कि शशांक कुमार को जिले के आरोग्यम अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल, उनकी मौत की जांच की जा रही है और परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है. परिजनों के आने के बाद ही मामले को लेकर कुछ साफ हो सकता है. उन्होंने बताया कि परिजनों के आने के बाद ही मामले की छानबीन शुरू की जाएगी.
लालपुर थाने में पदस्थापन के दौरान लगा था आरोप: बता दें कि लालपुर थाना में पदस्थापन के दौरान एक युवती ने सब इंस्पेक्टर शशांक कुमार पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. जिस युवती ने सब इंस्पेक्टर शशांक पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. उसकी पहचान सब इंस्पेक्टर शशांक से लालपुर थाने में हुई थी. युवती ने अपने बयान में बताया था कि वह लालपुर इलाके में हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती थी.
साल 2022 में मोबाइल खोने के संबंध में सन्हा दर्ज कराने वह थाना गई थी, जहां उसकी मुलाकात शशांक कुमार से हुई. इस दौरान ही शशांक ने युवती का मोबाइल नंबर लिया, इसके बाद दोनों में लगातार बात होने लगी. युवती का आरोप था कि कई बार दारोगा उसे अपने साथ ले गया, इसके बाद शादी की बात कह उसके साथ संबंध बनाए. इस दौरान शशांक युवती की मां से भी बात किया करता था. जांच में यह बात सामने आयी है कि युवती ने गर्भवती होने के बाद इसकी जानकारी दी तब शशांक ने लालपुर थाना में ही 20 नवंबर को युवती से शादी कर ली लेकिन बाद में शशांक ने उसे हॉस्टल में ही छोड़ दिया.