रांचीः रायपुर गए झारखंड के विधायक मेफेयर रिसॉर्ट से रांची लौट आए हैं. उनकी फ्लाइट ने शाम 4.10 बचे रांची एयरपोर्ट पर लैंड किया. यहां से सभी विधायक रिमझिम के बीच बस से कचहरी स्थित सर्किट हाउस रवाना हुए. यहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. सीएम हेमंत सोरेन भी यहां पहुंचे थे और विधायकों से मुलाकात की. सोमवार को यहीं से सभी विधायक बस से विधानसभा के विशेष सत्र में शामिल होने के लिए रवाना होंगे. इससे पहले रायपुर गए झारखंड के विधायक मेफेयर रिसॉर्ट से बस से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे. फिर यहां से रांची के लिए उड़ान भरी थी.
बता दें कि झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खुद को पत्थर खदान आवंटन करने के ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में भारत चुनाव आयोग के राज्यपाल रमेश बैस को सिफारिश सौंपने के बाद राजनीतिक अनिश्चितता पैदा हो गई थी. इसके बाद 30 अगस्त को रांची से महागठबंधन के विधायक रायपुर ले जाए गए थे. वे यहां मेफेयर रिसॉर्ट रायपुर में रूके थे. कुछ विधायक मंत्री पहले ही लौट आए थे, अब बाकी विधायक भी पांच दिनों के बाद 4 सितंबर को रांची लौट आए हैं.
सुरक्षा के कड़े इंतजामः इस बीच सीएम आवास से लेकर विधानसभा भवन तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं. विशेष पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. इसको लेकर रूरल एसपी नौशाद आलम ने कई दिशा-निर्देश दिए हैं. विधानसभा के आस-पास कई जगहों पर बैरिकेडिंग कर दी गई है.