ETV Bharat / bharat

स्विट्जरलैंड में दिखाई जाएगी झारखंड में बनी फिल्म व्हिस्पर ऑफ फायर एंड वॉटर, लोकार्नो के लिए हुआ चयन - झारखंड में शूट हुई फिल्म

झारखंड के पलामू और धनबाद में शूट होने वाली फिल्म 'व्हिस्पर ऑफ फायर एंड वॉटर' स्विट्जरलैंड में दिखाई जाएगी. विश्व के पुराने फिल्म फेस्टिवल में से एक लोकार्नो के लिए इसका चयन हुआ है.

jharkhand-made-film-whisper-of-fire-and-water-to-be-screened-at-locarno-film-festival-in-switzerland
फिल्म के कलाकार
author img

By

Published : Jul 8, 2023, 5:53 PM IST

पलामू: झारखंड के पलामू और धनबाद में सूट होने वाले फिल्म 'व्हिस्पर ऑफ फायर एंड वॉटर' स्विट्जरलैंड में दिखाई जाएगी. व्हिस्पर ऑफ फायर एंड वॉटर का चयन विश्व के पुराने फिल्म फेस्टिवल में से एक लोकार्नो के लिए हुआ है. फिल्म हिंदी और बांग्ला भाषा में दिखाई जाएगी. फिल्म को ग्रीन पार्दो पुरस्कार के लिए भी नॉमिनेट किया गया है.

ये भी पढ़ें- Nagpuri Film Nasoor: नागपुरी फिल्म नासूर हुई ब्लॉकबस्टर, तीसरे हफ्ते भी धूम मचाने को तैयार

हिंदी और बांग्ला भाषा में है फिल्म: दरअसल, फिल्म की शूटिंग धनबाद और पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में हुई है. यह फिल्म हिंदी और बांग्ला भाषा में तैयार की गई है. फिल्म में मुख्य भूमिका में चर्चित बांगला कलाकार साग्निक मुखर्जी हैं. फिल्म में बंगला फिल्म इंडस्ट्रीज में चर्चित नाम दीपक हालदार, अमित शाहा और रोहिणी चटर्जी भी हैं. इस फिल्म में पलामू के स्थानीय कलाकार सैकत चटर्जी समेत कई ने भूमिका निभाई है. फिल्म का निर्देशन लुद्दक चटर्जी ने किया है. लुद्दक चटर्जी की यह पहली फिल्म है.

फिल्म में दिखती है झारखंड की सुंदरता: उनका कहना है कि यह कोई सामान्य फिल्म नहीं है, यह एक आर्ट फिल्म है. जिसमें एक युवा की कहानी है जो ब्राह्मण में पाए जाने वाले शब्दों की खोज में भटक रहा होता है. फिल्म में पलामू टाइगर रिजर्व और झारखंड के कई इलाकों की सुंदरता को भी दिखाया गया है. पलामू के मासूम आर्ट ग्रुप से जुड़े अमर कुमार भांजा और राहुल कुमार तकनीकी टीम का हिस्सा रहे हैं.

पलामू में फिल्म शूटिंग के लिए अपार संभावनाएं: फिल्म में अपनी भूमिका निभाने वाले पलामू के सैकत चटर्जी ने बताया कि पलामू की खूबसूरत वादियों में फिल्म शूटिंग की अपार संभावनाएं है. फिल्म निर्माण में शामिल कई प्रोडक्शन कंपनी पलामू के इलाके में फिल्मों की शूटिंग की योजना तैयार कर रही है.

पलामू: झारखंड के पलामू और धनबाद में सूट होने वाले फिल्म 'व्हिस्पर ऑफ फायर एंड वॉटर' स्विट्जरलैंड में दिखाई जाएगी. व्हिस्पर ऑफ फायर एंड वॉटर का चयन विश्व के पुराने फिल्म फेस्टिवल में से एक लोकार्नो के लिए हुआ है. फिल्म हिंदी और बांग्ला भाषा में दिखाई जाएगी. फिल्म को ग्रीन पार्दो पुरस्कार के लिए भी नॉमिनेट किया गया है.

ये भी पढ़ें- Nagpuri Film Nasoor: नागपुरी फिल्म नासूर हुई ब्लॉकबस्टर, तीसरे हफ्ते भी धूम मचाने को तैयार

हिंदी और बांग्ला भाषा में है फिल्म: दरअसल, फिल्म की शूटिंग धनबाद और पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में हुई है. यह फिल्म हिंदी और बांग्ला भाषा में तैयार की गई है. फिल्म में मुख्य भूमिका में चर्चित बांगला कलाकार साग्निक मुखर्जी हैं. फिल्म में बंगला फिल्म इंडस्ट्रीज में चर्चित नाम दीपक हालदार, अमित शाहा और रोहिणी चटर्जी भी हैं. इस फिल्म में पलामू के स्थानीय कलाकार सैकत चटर्जी समेत कई ने भूमिका निभाई है. फिल्म का निर्देशन लुद्दक चटर्जी ने किया है. लुद्दक चटर्जी की यह पहली फिल्म है.

फिल्म में दिखती है झारखंड की सुंदरता: उनका कहना है कि यह कोई सामान्य फिल्म नहीं है, यह एक आर्ट फिल्म है. जिसमें एक युवा की कहानी है जो ब्राह्मण में पाए जाने वाले शब्दों की खोज में भटक रहा होता है. फिल्म में पलामू टाइगर रिजर्व और झारखंड के कई इलाकों की सुंदरता को भी दिखाया गया है. पलामू के मासूम आर्ट ग्रुप से जुड़े अमर कुमार भांजा और राहुल कुमार तकनीकी टीम का हिस्सा रहे हैं.

पलामू में फिल्म शूटिंग के लिए अपार संभावनाएं: फिल्म में अपनी भूमिका निभाने वाले पलामू के सैकत चटर्जी ने बताया कि पलामू की खूबसूरत वादियों में फिल्म शूटिंग की अपार संभावनाएं है. फिल्म निर्माण में शामिल कई प्रोडक्शन कंपनी पलामू के इलाके में फिल्मों की शूटिंग की योजना तैयार कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.