रांचीः इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध में कई भारतीय इजराइल में फंसे हुए हैं. स्टेम सेल पर रिसर्च करने के लिए इजराइल गईं रांची की एक बेटी भी युद्ध की वजह से अपने देश वापस लौटना चाहती हैं. रांची के रातू रोड की रहने वाली विनीता घोष इजराइल में फंसी हुई हैं. विनीता के पिता ने सरकार से अपनी बेटी को जल्द से जल्द भारत वापस लाने की फरियाद लगाई है.
इसे भी पढ़ें- MP Student Trap In Jerusalem: डिग्री कर घर लौटने की थी तैयारी, इजरायल-हमास युद्ध के बीच फंसी MP की होनहार छात्रा
पिता को भरोसा बेटी सुरक्षितः इजराइल और हमास के बीच युद्ध चल रहा है, इस भीषण युद्ध में रांची के रातू रोड की रहने वाली विनीता घोष भी इजराइल में ही फंस गई हैं. विनीता के पिता प्रोफेसर विश्वजीत घोष ने बताया कि उनकी बेटी से फोन पर लगातार बातचीत हो रही है लेकिन वह काफी दहशत में है. विनीता की मां को समझाया जा रहा है कि केंद्र सरकार सभी भारतीयों को इजराइल से सुरक्षित निकालने के लिए मिशन मोड पर काम कर रही है लेकिन मां का दिल है कि मान ही नहीं रहा है. विनीता की मां दिन रात बेटी की चिंता में परेशान है और लगातार रोए जा रही हैं. हालांकि विनीता के पिता प्रोफेसर विश्वजीत घोष को केंद्र सरकार पर पूरा भरोसा है. प्रोफेसर ने बताया कि उनकी बेटी को सुरक्षित लाने के लिए सभी प्रयास सरकार की तरफ से किये जा रहे हैं, जिसकी जानकारी उन्हें मिली है.
कौन हैं विनीता घोषः रांची यूनिवर्सिटी की छात्रा विनीता घोष ने जूलॉजी में एमएससी करने के बाद रिसर्च के लिए विदेश जाने का मन बना लिया था. सबसे पहले वो भाभा ऑटोमेटिक रिसर्च सेंटर से जुड़ीं, इसके बाद विनीता को तेल अवीव यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ लाइफ साइंस के शोध से जुड़ने का अवसर मिल गया. मौका मिलने के बाद विनीता घोष इजराइल चली गईं और वहीं रिसर्च कर रही हैं. इजराइल में विनीता की पढ़ाई और रिसर्च दोनों ही बेहतरीन तरीके से जारी थी लेकिन इसी बीच हमास और इजरायल के बीच युद्ध छिड़ गया है जिसके चलते वह अपने देश लौटना चाहती हैं. विनीता ने माता-पिता को बताया है कि स्टील के बंकर में वह अपना अधिकांश समय गुजार रही हैं. जिस स्थान पर फिलहाल वह रह रही हैं वह सुरक्षित जोन में है.