लखनऊ : उत्तर प्रदेश का 'झांसी रेलवे स्टेशन' (Jhansi Railway station) अब 'वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन' के नाम से जाना जाएगा. सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार रात ट्विटर पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा, 'उत्तर प्रदेश का 'झांसी रेलवे स्टेशन' अब 'वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन' के नाम से जाना जाएगा.'
-
उत्तर प्रदेश का 'झाँसी रेलवे स्टेशन' अब 'वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन' के नाम से जाना जाएगा।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">उत्तर प्रदेश का 'झाँसी रेलवे स्टेशन' अब 'वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन' के नाम से जाना जाएगा।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 29, 2021उत्तर प्रदेश का 'झाँसी रेलवे स्टेशन' अब 'वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन' के नाम से जाना जाएगा।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 29, 2021
जानकारी के अनुसार, बुधवार को गृह मंत्रालय ने झांसी रेलवे स्टेशन का नाम वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन करने की सहमति दे दी. जिसके बाद राज्य सरकार ने स्टेशन का नाम बदलने की अधिसूचना जारी कर दी है. अब रेल मंत्रालय से आदेश मिलते ही मंडल रेल प्रशासन नाम बदलने की विभागीय प्रक्रिया शुरू करेगा. बता दें कि झांसी का स्टेशन कोड भी बदला जाएगा.
इस घटनाक्रम से जहां झांसी के कुछ लोगों में खुशी है तो वहीं कुछ लोगों को ये मलाल है कि बदले हुए नाम में झांसी नहीं है.
गौरतलब है कि लंबे समय से झांसी रेलवे स्टेशन का नाम वीरांगना लक्ष्मीबाई के नाम पर करने की मांग चली आ रही थी. बुंदेलखंड की जनता की मांग पर जनप्रतिनिधियों की तरफ से इसका प्रस्ताव सरकार के पास भेजा गया था. बीते तीन अगस्त को इस बात की जानकारी लोकसभा में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने दी थी. इसके बाद गृह मंत्रालय ने संबंधित एजेंसियों की टिप्पणियां और विचार आमंत्रित किए थे.
इस प्रक्रिया के पूरी होने के बाद 24 नवंबर 2021 को गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार को नाम बदलने के लिए पत्र लिखा था. नाम परिवर्तन संबंधी अधिसूचना उत्तर प्रदेश शासन लोक निर्माण विभाग लखनऊ के प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण द्वारा जारी कर दी गई है. इसमें बताया गया है कि झांसी रेलवे स्टेशन का नाम वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन कर दिया गया है.
झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की अधिसूचना जारी होते ही झांसी मंडल रेलवे प्रशासन नाम बदलने की प्रक्रिया में जुट गया है. झांसी रेलवे स्टेशन के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि जब भी किसी रेलवे स्टेशन का नाम बदला जाता है तो रेलवे विभाग की तरफ से नाम बदलने की एक प्रक्रिया होती है. जिसको हमने शुरू कर दिया है, जल्द ही आने वाले दिनों में झांसी रेलवे स्टेशन का नाम वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- नाम परिवर्तन की राजनीति : भाजपा ने कहा- नाम ऐसा हो जो बढ़ाए राष्ट्र का स्वाभिमान, कांग्रेस ने किया कटाक्ष