राणाघाट/पुरुलिया: बंगाल में एक ही ब्रांड के दो ज्वेलरी शोरूम में दिनदहाड़े सोने और हीरे के आभूषण लूट लिए गए. बदमाशों के दुस्साहस से शोरूम के कर्मचारी, ग्राहक और आसपास के लोगों में दहशत फैल गई. राणाघाट में एक आभूषण शोरूम में लुटेरों ने हथियार दिखाकर कर्मचारियों को कथित तौर पर पीटा और करोड़ों रुपये के सोने के गहने लूट लिए.
घटनास्थल पर बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ भी हो गई. 8 अपराधियों में से 4 को पुलिस ने पकड़ लिया है. वहीं,ऐसी ही एक घटना पुरुलिया शहर के नामोपारा इलाके में घटी. 7 बदमाशों के ग्रुप ने ग्राहक बनकर एक ज्वेलरी शोरूम पर धावा बोल दिया. कथित तौर पर सुरक्षा गार्डों और शोरूम कर्मचारियों को बांध दिया और सोने और हीरे के आभूषण लूट लिए.
राणाघाठ में बंधक बनाकर लूटपाट : राणाघाट में हुई लूट के संबंध में दुकान के एक कर्मचारी ने कहा,'हम काफी डरे हुए थे. सबसे पहले, वे एक-एक करके शोरूम में दाखिल हुए. बदमाशों के बैग और जेब में असलहे थे. उन्होंने हथियार निकाल लिए. पहले तो उन्होंने मुझे पीटा. फिर उन्होंने सभी कर्मचारियों को एक जगह बैठाकर लूटपाट की.'
20 मिनट के अंदर उन्होंने कई करोड़ का सोना लूट लिया और बैग में रख लिया. घटना के बाद राणाघाट थाने की पुलिस उनका पीछा करते हुए मौके पर पहुंची. पुलिस और बदमाशों के बीच गोलियां चलीं. घटना में दो बदमाश घायल होकर जमीन पर गिर पड़े. उन्हें बचाया गया और राणाघाट उप-जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इसके बाद दो और बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए. सूचना पाकर राणाघाट थाने के पुलिस अधीक्षक डॉ. के कन्नन मौके पर पहुंचे. राणाघाट नगर पालिका के मेयर कुशल देब बनर्जी भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने कहा, 'घटना स्थल के पास ही एक कार्यक्रम था. गोली की आवाज सुनकर मैं भागा. इतनी बड़ी घटना पहले कभी नहीं हुई. हम चाहते हैं कि प्रशासन बाकी बचे अपराधियों की भी तुरंत पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करे, जो पकड़े नहीं गए हैं.'
पुरुलिया में भी लूट : दूसरी ओर, पुरुलिया शहर के नामोपारा इलाके में 7 बदमाशों ने इसी ब्रांड के आभूषण शोरूम को लूट लिया. आउटलेट कर्मचारियों के अनुसार, बदमाश शोरूम में घुस गए, सुरक्षा गार्ड और शोरूम कर्मचारियों को बांध दिया और सोने और हीरे के आभूषण लेकर भाग गए.
दुकान के कर्मचारी सुजीत देवघरिया ने कहा, 'यह घटना दोपहर करीब 1:30 बजे हुई. हमारे स्टाफ को किसी पर शक नहीं हुआ क्योंकि वे ग्राहक लग रहे थे. बदमाशों ने 20 मिनट के भीतर लूटपाट की. कई करोड़ रुपये के आभूषण लूट लिए.'
राणाघाट कांड में आठ बदमाश शामिल : वारदात को लेकर डीआइजी राशिद मुनीर खान ने प्रेस वार्ता की. उन्होंने बताया कि 'घटना में मूल रूप से आठ लोगों की टीम थी, ये सभी बिहार के रहने वाले हैं. एक स्थानीय बिहारी ने सबसे पहले घटनास्थल की रेकी की फिर इस क्राइम टीम को बिहार से बुलाया गया. आज दोपहर करीब तीन बजे वे ग्राहक बनकर शोरूम में दाखिल हुए. उनमें से सभी के पास हथियार थे. सूचना मिलने के 20 मिनट के अंदर हमारी पुलिस मौके पर पहुंच गई.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनका पीछा किया और फायरिंग शुरू कर दी. तभी दो लोगों के पैरों में गोली लग गई. उनके पास से कुल चार हथियार और 22 गोलियां बरामद की गईं. इसके अलावा, कुछ अवैध बाइकों की नंबर प्लेट और आधार कार्ड भी बरामद किए गए हैं. राणाघाट जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. के. कन्नन ने बताया कि इन चारों बदमाशों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.