पटना : जदयू महासचिव केसी त्यागी ने कहा है कि लव जिहाद को लेकर देश के कोने-कोने में घृणा का माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि दो वयस्क अपनी मर्जी से जीवनसाथी चुनने के लिए स्वतंत्र हैं. उन्होंने कहा कि कास्ट, रीजन, रीलिजन जैसे तर्क आड़े नहीं आते.
उन्होंने कहा कि डॉ लोहिया ने कहा था कि स्त्री और पुरुष के सभी रिश्ते जायज हैं, अगर इसमें वादाखिलाफी और बलात्कार नहीं है. केसी त्यागी ने कहा कि लोहिया के कथन के आलोक में लव जिहाद को लेकर जो घृणानत्मक, निंदनात्मक वातावरण बनाया जा रहा है, जनता दल इसे अच्छा नहीं मानता.
उन्होंने कहा कि ऐसे कानूनों को बनाकर समाज में विभाजन करना, कुछ लोगों का उत्पीड़न करना इन चीजों को जनता दल स्वस्थ लोकतांत्रिक कानून और विधि व्यवस्था भी नहीं मानती.