ETV Bharat / bharat

Flying Kiss Row: जेडीयू नेता बोले- 'वह दिन हवा हुए जब पसीना गुलाब था', पहले कांग्रेस विधायक ने कहा था 50 साल की बुढ़िया

author img

By

Published : Aug 12, 2023, 4:23 PM IST

फ्लाइंग किस विवाद को लेकर राहुल गांधी इन दिनों सुर्खियों में हैं. इस पर सियासत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. भाजपा की ओर से जहां आरोप लगाए जा रहे हैं, वहीं I.N.D.I.A समर्थित नेता राहुल गांधी के बचाव की मुद्रा में हैं. जदयू नेता गुलाम गौस ने स्मृति ईरानी के बयान पर पलटवार किया है और शायराना अंदाज में जवाब दिया है-

Etv Bharat
Etv Bharat
गुलाम गौस का स्मृति ईरानी पर निशाना

पटना : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के सदन में फ्लाइंग किस का मुद्दा थमता नजर नहीं आ रहा है. इस बार राहुल के बचाव में जेडीयू के नेता गुलाम गौस उतर गए हैं. उन्होंने शायराना अंदाज में केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी पर निशाना साधते हुए कहा कि ''वो दिन हवा हुए जब पसीन गुलाब था, अब इत्र भी मलो तो मोहब्बत की बू नहीं.'' उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी के सारे आरोप गलत हैं. ये लोग इंडिया गठबंधन से घबरा गए हैं और इसी के चलते उन्हें बदनाम करने के लिए आरोप लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Flying kiss row: 'राहुल गांधी के पास लड़कियों की कमी नहीं, 50 साल की बूढ़ी को क्यों फ्लाइंग Kiss देंगे', कांग्रेस की महिला विधायक का बयान

गुलाम गौस का शायराना अंदाज में जवाब : गुलाम गौस ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के द्वारा राहुल गांधी पर लगाए हुए आरोपों को नकारते हुए कहा कि ''फ्लाइंग किस के झूठे आरोप लगाकर राहुल गांधी को बदनाम करने की कोशिश की और आहत भी खुद हो रही हैं. उनको महिलाओं की इतनी ही चिंता है तो मणिपुर में जिन दो महिलाओं के साथ निर्वस्त्र करके परेड कराई गई थी, क्या वो महिला नहीं थीं? गुलाम गौस ने कहा कि अब राहुल गांधी की उम्र फ्लाइंग किस देने की नहीं है और न ही आरोप लगाने वाली महिला नेत्री की.''

''स्मृति ईरानी जी को मणिपुर की महिलाओं की प्रताड़ना क्यों नहीं दिख रही है. गुजरात में बिलकिस बानो के साथ जो कांड हुआ था, उस पर उन्होंने क्यों नहीं कुछ बोला है. दरअसल भाजपा के लोग इंडिया से घबरा गए हैं. राहुल गांधी को जबरदस्ती विवादों में घसीटना चाहते हैं. हाल ही में राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. अगर भाजपा उन्हें फसाने की कोशिश करेगी तो सुप्रीम कोर्ट का सहारा है.''- गुलाम गौस, जेडीयू एमएलसी

जब कांग्रेस की महिला विधायक ने बचवा में दिया था विवादित बयान : बता दें कि बिहार के नवादा से कांग्रेस विधायक नीतू सिंह ने राहुल के बचाव में विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा कि ''राहुल गांधी के पास लड़कियों की कमी नहीं है, ऐसे में वो क्यों 50 साल की बूढ़ी महिला को फ्लाइंग किस देंगे. 'फ्लाइंग किस' देना ही होगा तो वो किसी लड़की को देंगे.''

इस तरह सुर्खियों में रहे हैं राहुल : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पहले भी इस तरह की सुर्खियां बटोर चुके हैं. संसद के अंदर उन्होंने आंख मारी थी और प्रधानमंत्री को गले भी लगाया था. उसके बाद भी खूब चर्चा हुई थी. इस बार फ्लाइंग किस को लेकर विवाद खड़ा हुआ है. महागठबंधन नेता आक्रमक दिख रहे हैं. जदयू नेता गुलाम गौस ने राहुल गांधी विवाद पर सवाल खड़े किए हैं.

गुलाम गौस का स्मृति ईरानी पर निशाना

पटना : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के सदन में फ्लाइंग किस का मुद्दा थमता नजर नहीं आ रहा है. इस बार राहुल के बचाव में जेडीयू के नेता गुलाम गौस उतर गए हैं. उन्होंने शायराना अंदाज में केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी पर निशाना साधते हुए कहा कि ''वो दिन हवा हुए जब पसीन गुलाब था, अब इत्र भी मलो तो मोहब्बत की बू नहीं.'' उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी के सारे आरोप गलत हैं. ये लोग इंडिया गठबंधन से घबरा गए हैं और इसी के चलते उन्हें बदनाम करने के लिए आरोप लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Flying kiss row: 'राहुल गांधी के पास लड़कियों की कमी नहीं, 50 साल की बूढ़ी को क्यों फ्लाइंग Kiss देंगे', कांग्रेस की महिला विधायक का बयान

गुलाम गौस का शायराना अंदाज में जवाब : गुलाम गौस ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के द्वारा राहुल गांधी पर लगाए हुए आरोपों को नकारते हुए कहा कि ''फ्लाइंग किस के झूठे आरोप लगाकर राहुल गांधी को बदनाम करने की कोशिश की और आहत भी खुद हो रही हैं. उनको महिलाओं की इतनी ही चिंता है तो मणिपुर में जिन दो महिलाओं के साथ निर्वस्त्र करके परेड कराई गई थी, क्या वो महिला नहीं थीं? गुलाम गौस ने कहा कि अब राहुल गांधी की उम्र फ्लाइंग किस देने की नहीं है और न ही आरोप लगाने वाली महिला नेत्री की.''

''स्मृति ईरानी जी को मणिपुर की महिलाओं की प्रताड़ना क्यों नहीं दिख रही है. गुजरात में बिलकिस बानो के साथ जो कांड हुआ था, उस पर उन्होंने क्यों नहीं कुछ बोला है. दरअसल भाजपा के लोग इंडिया से घबरा गए हैं. राहुल गांधी को जबरदस्ती विवादों में घसीटना चाहते हैं. हाल ही में राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. अगर भाजपा उन्हें फसाने की कोशिश करेगी तो सुप्रीम कोर्ट का सहारा है.''- गुलाम गौस, जेडीयू एमएलसी

जब कांग्रेस की महिला विधायक ने बचवा में दिया था विवादित बयान : बता दें कि बिहार के नवादा से कांग्रेस विधायक नीतू सिंह ने राहुल के बचाव में विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा कि ''राहुल गांधी के पास लड़कियों की कमी नहीं है, ऐसे में वो क्यों 50 साल की बूढ़ी महिला को फ्लाइंग किस देंगे. 'फ्लाइंग किस' देना ही होगा तो वो किसी लड़की को देंगे.''

इस तरह सुर्खियों में रहे हैं राहुल : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पहले भी इस तरह की सुर्खियां बटोर चुके हैं. संसद के अंदर उन्होंने आंख मारी थी और प्रधानमंत्री को गले भी लगाया था. उसके बाद भी खूब चर्चा हुई थी. इस बार फ्लाइंग किस को लेकर विवाद खड़ा हुआ है. महागठबंधन नेता आक्रमक दिख रहे हैं. जदयू नेता गुलाम गौस ने राहुल गांधी विवाद पर सवाल खड़े किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.