बेंगलुरु : भाजपा के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (former CM Yediyurappa) ने कहा है कि उनकी पार्टी और एचडी कुमारस्वामी (HD Kumaraswamy) के नेतृत्व वाला जनता दल (एस) भविष्य में साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. वरिष्ठ नेता ने मंगलवार को यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 'कुमारस्वामी जो भी कह रहे हैं वह बिल्कुल सच है और मैं उनके बयान का समर्थन करता हूं.' पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अगर कांग्रेस सरकार ने अपने वादे पूरे नहीं किए तो बीजेपी राज्यव्यापी आंदोलन करेगी.
उन्होंने कहा कि भाजपा कोई मांग नहीं कर रही है, बल्कि चाहती है कि कांग्रेस सरकार जनता से किए गए पांच वादे पूरे करे. येदियुरप्पा ने आगे कहा कि भाजपा, कांग्रेस सरकार द्वारा अपने पांच वादों को लागू करने के लिए एक सप्ताह तक इंतजार करेगी और यदि वे ऐसा नहीं करती है तो हम पूरे राज्य में जाएंगे और सरकार के खिलाफ सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन करेंगे. कुमारस्वामी ने एक अलग बयान में कहा, 'कर्नाटक में भी अजित पवार बन रहे हैं, और कहा कि अजित पवार के बीजेपी को समर्थन देने के फैसले के बाद उन्हें कर्नाटक में भी ऐसा ही डर है. बीजेपी और जेडीएस के एक साथ आने से खासकर पुराने मैसूर और मांड्या इलाकों में भगवा पार्टी को बड़ा इजाफा हो सकता है.
कांग्रेस सरकार की 'विफलता' को लेकर भाजपा ने सदन के अंदर-बाहर प्रदर्शन किया
कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस द्वारा विधानसभा चुनाव से पहले किए गए पांच चुनावी वादों को कथित तौर पर पूरा करने में विफल रहने को लेकर विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को विधानसभा में हंगामा किया, जिसके चलते सदन की कार्यवाही चार बार स्थगित हुई.सदन में जहां पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने विरोध-प्रदर्शन की अगुवाई की, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नलिन कुमार कटील, पार्टी सांसद डी. वी. सदानंद गौड़ा और सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने फ्रीडम पार्क में सरकार के खिलाफ धरना दिया. येदियुरप्पा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार पांच चुनावी गारंटी के जरिये जनता को गुमराह कर रही है. उन्होंने कहा, 'हमारा धरना पांच गारंटी पूरी नहीं होने के खिलाफ है. हम धर्मांतरण-रोधी और गोहत्या-रोधी कानूनों को वापस लेने के सरकार के रुख का भी विरोध कर रहे हैं, जो हमारी सरकार ने अतीत में पेश किए थे.' बाद में मीडिया से बात करते हुए येदियुरप्पा ने जनता दल (सेक्युलर) के नेता एच.डी. कुमारस्वामी के भ्रष्टाचार के उस आरोप का समर्थन किया कि राज्य में 'तबादला गिरोह' सक्रिय है.
ये भी पढ़ें - 17कांग्रेस की 5 'गारंटियों' पर कर्नाटक विधानसभा के दूसरे दिन तीखी बहस
(एजेंसी)