लखनऊ : राष्ट्रीय लोक दल के मुखिया रहे अजीत सिंह के निधन के बाद उनके पुत्र जयंत चौधरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने को लेकर वर्चुअल बैठक की जा चुकी है. इस बैठक के माध्यम से सर्वसम्मति से जयंत चौधरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन भी लिया गया है. इसी को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग से अनुमति मांगी गई है. आयोग से ग्रीन सिग्नल मिलने पर 25 मई को जयंत चौधरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जाएगा.
कार्यक्रम में कराया कोविड का पालन
पूरे प्रदेश में लगातार जिस तरह से संक्रमण फैला हुआ है. इसको ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने चौधरी अजीत सिंह के निधन के बाद सभी कार्यक्रमों में गाइडलाइंस का पालन किया है. अजीत चौधरी के अंतिम संस्कार से लेकर 13 मई तक के कार्यक्रम में भी इसका पूरा पालन किया गया. 18 मई को जयंत चौधरी ने अपने फेसबुक पेज से हवन पूजन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कराकर अपने पार्टी के समर्थकों और पदाधिकारियों को अपने घरों में ही रहने का निर्देश दिया.
पढ़ें- राजस्थान के पूर्व सीएम पहाड़िया का निधन, कोरोना से थे संक्रमित
होगी जयंत चौधरी की पहली परीक्षा
पिता अजीत सिंह के निधन के बाद 2022 का विधानसभा चुनाव जयंत चौधरी की पहली परीक्षा होगी. पूरे देश में किसानों द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन का फायदा राष्ट्रीय लोक दल को मिला है. इस फायदे को 2022 के विधानसभा चुनाव में जयंत चौधरी कितना ले सकते हैं, यह विधानसभा चुनाव परिणाम पर ही निर्भर हैं.