हैदराबाद : तमिलनाडु के कुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस बिपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका सहित कुल 13 लोगों की मौत हो गई. जनरल बिपिन रावत की दो बेटियों ने अपने माता-पिता को एक साथ खो दिया, जिसका दुःख उन्हें जीवन भर सालता रहेगा. वहीं 11 अन्य जवानों के परिवारों पर भी दुःखो का पहाड़ टूट पड़ा है.
इन सभी की असामयिक मृत्यु से परिवार दुःखी
हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, मधुलिका रावत (बिपिन रावत की पत्नी), ब्रिगेडियर एल एस लिद्दरले. कर्नल हरजिंदर सिंह, एनके गुरसेवक सिंह, एनके जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, लांस नायक बी साई तेजा, हवलदार सतपाल सहित हेलीकॉप्टर उड़ा रहे ग्रुप कैप्टन पीएस चौहान और स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप की मृत्यु हो गई. इस हादसे में सिर्फ ग्रुप कैप्टन वरूण सिंह जिंदा बचे हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
आंध्र के साई तेजा
आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के मूल निवासी लांस नायक साई तेजा चित्तूर जिले के कुराबाला मंडल के येगुवरेगाड़ा गांव के रहने वाले थे. वे सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निजी कर्मचारियों में से एक थे. लांस नायक साई तेजा 2013 में भारतीय सेना की बेंगलुरु रेजिमेंट में शामिल हुए और उन्हें पैरा कमांडो के रूप में प्रशिक्षित किया गया. वह हाल ही में सीडीएस के निजी स्टाफ में शामिल हुए थे. उनके परिवार में पत्नी श्यामला, बेटी दर्शिनी और पुत्र मोक्षगना हैं.
आगरा के परिवार ने खोया इकलौता बेटा
हेलीकॉप्टर हादसे में यूपी के आगरा का बेटा पृथ्वी सिंह चौहान भी शहीद हुए हैं. पृथ्वी सिंह ही इस हेलीकॉप्टर के पायलट थे. पृथ्वी के युद्ध कौशल की वायुसेना कायल थी. सूडान में विशेष ट्रेनिंग लेने के बाद पृथ्वी की गिनती वायुसेना के जाबांज पायलट्स में होती थी. आगरा में उनके घर पर रिश्तेदारों का जमावड़ा लगा है. वे परिवार के इकलौते सपूत थे. हालांकि भारतीय वायुसेना की तरफ से अभी तक उन्हें अधिकारिक सूचना नहीं मिली है लेकिन परिवार में पसरा मातम इस दुःखद सूचना की पुष्टि करता है.
हिमाचल ने भी खोया अपना लाल
हेलीकॉप्टर क्रैश में हिमाचल के कांगड़ा जिले के जयसिंहपुर इलाके से संबंध रखने वाले लांसनायक विवेक कुमार का भी निधन हुआ है. विवेक कुमार सीडीएस जनरल बिपिन रावत के PSO (PSO of CDS General Bipin Rawat) थे. उनकी मौत के बाद से क्षेत्र में शोक की लहर है. हादसे पर प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM jairam on Helicopter Crash) ने भी शोक व्यक्त किया है.
नायक गुरसेवक सिंह के गांव में पसरा मातम
तमिलनाडु में कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत समेत 13 लोगों की मौत से पूरा देश स्तब्ध है. पंजाब के तरनतारन जिले के रहने वाले नायक गुरसेवक सिंह (Tarn Taran Naik Gursewak Singh) भी हेलीकॉप्टर में सवार था, जिनका निधन हो गया है.
30 वर्षीय नायक गुरसेवक सिंह पंजाब के सीमावर्ती गांव दोदे सोढियां (Dode Sodhian) के रहने वाले थे. उनकी शहादत की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई. गुरसेवक सिंह दो बच्चों के पिता थे. गुरसेवक के परिवार को उनके शहीद होने की जानकारी जिले के डीसी ने रात में करीब 10 बजे दी.
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने नायक गुरसेवक सिंह के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त की है.
दार्जिलिंग के रहने वाले थे हवलदार सतपाल
तमिलनाडु के कुन्नूर में हुई हेलिकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत के सुरक्षा गार्ड और गोरखा राइफल्स के हवलदार सतपाल राय का भी निधन हो गया. वह पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के रहने वाले थे. हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सतपाल राय के निधन की जानकारी मिलने के बाद उनके गृहनगर के लोगों ने मोमबत्तियां जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. दार्जिलिंग के जिला मजिस्ट्रेट एस पोन्नम्बलम ने कहा कि हादसे की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने परिवार से संपर्क किया.
यह भी पढ़ें- हादसे में सिर्फ ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह बचे जिंदा, इसी साल शौर्य चक्र से हुए थे सम्मानित