नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने हाल ही में एक ट्वीट कर राहुल गांधी को भविष्य का प्रधानमंत्री बताया है. उन्होंने राजीव गांधी के साथ राहुल गांधी की तस्वीर ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा है कि ये लोकतंत्र के पूर्व के राजा और ये भविष्य के राजा. इन बातों से कई लोगों को इत्तफाक नहीं था, इनमें जाने माने लेखक जावेद अख्तर भी थे.
जावेद अख्तर ने ट्वीट कर लिखा कि लोकतंत्र का राजा कहना अपने आप में विरोधाभास है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अच्छे विपक्षी नेता हो सकते हैं लेकिन प्रधानमंत्री नहीं.
उन्होंने अपने ट्विटर में लिखा है कि मिस्टर सलमान खुर्शीद आपका विरोधाभास, लोकतंत्र का राजा बेहद निराशाजनक है. राहुल गांधी एक विपक्षी नेता के रूप में तो स्वीकार्य हैं लेकिन जो कोई भी उनके प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देखता है वह हमेशा के लिए नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाए रखने की कोशिश कर रहा है.
पढ़ें - सीबीआई प्रमुख नियुक्ति : पीएम मोदी की अध्यक्षता में आज होगी समिति की बैठक