रामबन : जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मेहद के पास चट्टान गिरने से नेशनल हाइवे पर आवागमन बंद कर दिया गया. इस बारे में एसपी रामबन मोहित शर्मा ने बताया कि सड़क पर गिरे हुए पत्थरों को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है, इसके लिए मशीनों को भी लगाया गया है. बता दें कि जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे कश्मीर घाटी की जीवन रेखा है. कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली ये मुख्य सड़क है. इस हाईवे से कश्मीर जाने वाले आवश्यक वस्तुओं से लदे ट्रक और अन्य वाहन गुजरते हैं.
-
NH 44 UPDATE: Sudden onset of shooting stones at Mehar. Road blocked. Men and machinery on job to clear road as and when it stops.@OfficeOfLGJandK @JmuKmrPolice @ZPHQJammu @igpjmu @Traffic_hqrs @JKTransportDept @Rameshkumarias @diprjk @RambanPolice @dcramban pic.twitter.com/fEfM3bAcvB
— Mohita Sharma (@mohita_ips) January 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">NH 44 UPDATE: Sudden onset of shooting stones at Mehar. Road blocked. Men and machinery on job to clear road as and when it stops.@OfficeOfLGJandK @JmuKmrPolice @ZPHQJammu @igpjmu @Traffic_hqrs @JKTransportDept @Rameshkumarias @diprjk @RambanPolice @dcramban pic.twitter.com/fEfM3bAcvB
— Mohita Sharma (@mohita_ips) January 6, 2023NH 44 UPDATE: Sudden onset of shooting stones at Mehar. Road blocked. Men and machinery on job to clear road as and when it stops.@OfficeOfLGJandK @JmuKmrPolice @ZPHQJammu @igpjmu @Traffic_hqrs @JKTransportDept @Rameshkumarias @diprjk @RambanPolice @dcramban pic.twitter.com/fEfM3bAcvB
— Mohita Sharma (@mohita_ips) January 6, 2023
कश्मीर से फल लदे ट्रक इसी सड़क से देश के बाकी हिस्सों के लिए गुजरते हैं. जम्मू में बारिश के कारण जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में कई जगहों पर हुए भूस्खलन की वजह से 270 किलोमीटर लंबा जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे को बंद कर दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि कैफेटेरिया और मेहद पर पहाड़ों से पत्थर गिरने और भूस्खलन होने के कारण यातायात रोक दिया गया है. उन्होंने कहा कि भूस्खलन की ताजा घटनाएं भारी बारिश के कारण हुईं. अधिकारियों के मुताबिक, नेशनल हाईवे पर यातायात की बहाली के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. हर मौसम में खुली रहने वाली यह सड़क कश्मीर को शेष भारत से जोड़ती है.
इससे पहले दिसम्बर के अंतिम सप्ताह में जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे में भी चट्टान के गिरने से 12 घंटे के बाद आंशिक रूप से मार्ग को खोल दिया गया था. उस समय जम्मू से उधमपुर और डोडा जाने के लिए रास्ता खोल दिया गया था. उस दौरान उधमपुर जिले के समरौली में देवाल पुल के पास बड़ी चट्टान आकर सड़क पर देर रात गिर पड़ी थी. इससे जम्मू और श्रीनगर की ओर रास्ता बंद कर दिए जाने से दोनों ओर छोटे-बड़े छह सौ से अधिक वाहन फंस गए थे.
ये भी पढ़ें - भूस्खलन के कारण रामबन में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद