ETV Bharat / bharat

Amreen Bhat Murder Case: टीवी एक्ट्रेस अमरीन बट हत्या मामले में तलाशी अभियान

आतंकियों ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर की टीवी एक्ट्रेस अमरीन बट की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने विशेष तलाशी अभियान चलाया. सूचना के मुताबिक यह अभियान अब भी जारी है.

Amreen Bhat Murder Case
टीवी एक्ट्रेस अमरीन बट हत्या मामले में तलाशी अभियान जारी
author img

By

Published : May 26, 2022, 2:09 PM IST

Updated : May 26, 2022, 4:50 PM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में हत्याओं का सिलसिला लगातार जारी है. इसी बीच आतंकियों ने बुधवार को बडगाम में टीवी एक्ट्रेस अमरीन बट की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के इस मामले में सुरक्षाबलों ने इलाके में छापेमारी की. हत्यारों की तलाश जारी है.

घर में घुसकर मारी थी गोली
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में बुधवार 25 मई को आतंकवादियों ने टीवी एक्ट्रेस अमरीन बट की उसके घर पर ही गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस वारदात में उनका दस साल का भतीजा भी घायल हो गया था. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने यह जानकारी दी कि अमरीन बट को घायलावस्था में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया था कि इस घटना में उनका दस साल का भतीजा फरहान जुबैर भी घायल हो गया. वह घटना के वक्त घर पर ही था और उसकी बांह में गोली लगी है.

पुलिस ने बताया कि, इस जघन्य अपराध में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर के तीन आतंकवादी शामिल हैं. हालांकि घटना के तुरंत बाद इलाके को घेर लिया गया था और आतंकियों की तलाश की गई, लेकिन उनका कोई सुराग नही मिला है. घटना के बाद इलाके की घेराबंदी कर ली गई और हमलावरों की धर-पकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. आतंकियों की तलाश लगातार जारी है.

हत्या के बाद टूटा अमरीन का परिवार
टीवी एक्ट्रेस अमरीन की निर्मम हत्या के बाद उसका पूरा परिवार टूट चुका है. वहां के स्थानीय निवासी ने बताया कि बुधवार रात आठ बजे कुछ लोग अमरीन के घर आए और दीदी-दीदी कहकर उनको बुलाने लगे. जैसे ही वह बाहर आईं उन लोगों ने उनपर गोली चला दी. इस वारदात में उनका भतीजा भी घायल हो गया.

पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: TV एक्ट्रेस अमरीन भट की गोली मारकर हत्या, दस साल के भतीजा भी घायल

वहीं, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अमरीन बट की हत्या पर दुख जताया है और कहा यब निर्मम हत्या है. इससे पहले मंगलवार को आतंकियों ने श्रीनगर के सौरा इलाके में एक पुलिस कांस्टेबल की उन्हीं के घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस दौरान उनकी 7 वर्षीय बेटी घायल हो गई. अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने कांस्टेबल सैफुल्ला कादरी पर उस समय गोलीबारी की, जब वह अपनी बेटी को ट्यूशन छोड़ने जा रहे थे.

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में हत्याओं का सिलसिला लगातार जारी है. इसी बीच आतंकियों ने बुधवार को बडगाम में टीवी एक्ट्रेस अमरीन बट की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के इस मामले में सुरक्षाबलों ने इलाके में छापेमारी की. हत्यारों की तलाश जारी है.

घर में घुसकर मारी थी गोली
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में बुधवार 25 मई को आतंकवादियों ने टीवी एक्ट्रेस अमरीन बट की उसके घर पर ही गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस वारदात में उनका दस साल का भतीजा भी घायल हो गया था. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने यह जानकारी दी कि अमरीन बट को घायलावस्था में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया था कि इस घटना में उनका दस साल का भतीजा फरहान जुबैर भी घायल हो गया. वह घटना के वक्त घर पर ही था और उसकी बांह में गोली लगी है.

पुलिस ने बताया कि, इस जघन्य अपराध में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर के तीन आतंकवादी शामिल हैं. हालांकि घटना के तुरंत बाद इलाके को घेर लिया गया था और आतंकियों की तलाश की गई, लेकिन उनका कोई सुराग नही मिला है. घटना के बाद इलाके की घेराबंदी कर ली गई और हमलावरों की धर-पकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. आतंकियों की तलाश लगातार जारी है.

हत्या के बाद टूटा अमरीन का परिवार
टीवी एक्ट्रेस अमरीन की निर्मम हत्या के बाद उसका पूरा परिवार टूट चुका है. वहां के स्थानीय निवासी ने बताया कि बुधवार रात आठ बजे कुछ लोग अमरीन के घर आए और दीदी-दीदी कहकर उनको बुलाने लगे. जैसे ही वह बाहर आईं उन लोगों ने उनपर गोली चला दी. इस वारदात में उनका भतीजा भी घायल हो गया.

पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: TV एक्ट्रेस अमरीन भट की गोली मारकर हत्या, दस साल के भतीजा भी घायल

वहीं, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अमरीन बट की हत्या पर दुख जताया है और कहा यब निर्मम हत्या है. इससे पहले मंगलवार को आतंकियों ने श्रीनगर के सौरा इलाके में एक पुलिस कांस्टेबल की उन्हीं के घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस दौरान उनकी 7 वर्षीय बेटी घायल हो गई. अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने कांस्टेबल सैफुल्ला कादरी पर उस समय गोलीबारी की, जब वह अपनी बेटी को ट्यूशन छोड़ने जा रहे थे.

Last Updated : May 26, 2022, 4:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.