ETV Bharat / bharat

Amarnath Yatra : जम्मू-कश्मीर पुलिस की सुरक्षा शाखा ने जम्मू में आधार-शिविर की संभाली कमान - Amarnath Yatra

अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस की सुरक्षा शाखा ने जम्मू में आधार-शिविर की संभाली कमान ली है. उधर, ऑल जम्मू होटल्स एंड लॉज एसोसिएशन ने पहले से होटल बुक करने वालों के लिए छूट का एलान किया है.

Amarnath Yatra
अमरनाथ यात्रा
author img

By

Published : Jun 18, 2023, 9:47 PM IST

जम्मू : जम्मू-कश्मीर पुलिस की सुरक्षा शाखा ने वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए यहां भगवती नगर आधार शिविर की कमान संभाली है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.

जम्मू में भगवती नगर यात्री निवास दक्षिण कश्मीर के राजसी हिमालय में अमरनाथ के 3,880 मीटर ऊंचे पवित्र गुफा मंदिर में जाने से पहले देश भर के तीर्थयात्रियों के लिए प्राथमिक आधार शिविर के रूप में कार्य करता है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आधार शिविर में और उसके आसपास सुरक्षा बढ़ाए जाने के तहत सुरक्षा शाखा ने इलाके को अपने नियंत्रण में ले लिया है और लोगों के परिसर में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.

62 दिवसीय तीर्थयात्रा : एक जुलाई से शुरू हो रही 62 दिवसीय तीर्थयात्रा के दो मार्ग हैं. एक अनंतनाग जिले में पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबा नुनवान-पहलगाम मार्ग और दूसरा गांदरबल जिले में छोटा लेकिन दुर्गम बालटाल मार्ग 14 किलोमीटर लंबा है. यात्रियों का पहला जत्था जम्मू से 30 जून को रवाना होगा.

जम्मू में होटल की बुकिंग पहले से करने पर 30 प्रतिशत छूट : उधर, ऑल जम्मू होटल्स एंड लॉज एसोसिएशन (एजेएचएलए) ने जम्मू में रुकने वाले अमरनाथ तीर्थयात्रियों को होटल की पहले से बुकिंग करने पर 30 प्रतिशत छूट देने की घोषणा की है.

एजेएचएलए के अध्यक्ष पवन गुप्ता ने कहा, 'हमने सद्भावना के रूप में अमरनाथ तीर्थयात्रियों को 30 प्रतिशत छूट देने का फैसला किया है, जो होटलों में कमरे की बुकिंग पहले कराते हैं.' गुप्ता ने बताया कि इस पहल का लक्ष्य अमरनाथ यात्रा पर जा रहे तीर्थयात्रियों को सहयोग एवं मदद प्रदान करना है.

गुप्ता को उम्मीद है कि इस बार तीर्थयात्री भारी संख्या में यात्रा करने जाएंगे. उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस छूट से होटल एवं परिवहन उद्योग को काफी मदद मिलेगी, जिसकी इस समय बहुत जरूरत है.

पढ़ें- Amarnath Yatra 2023 : 'यात्रा रूट की जानकारी देने के लिए लगाई जाएंगी एलसीडी स्क्रीन'

(PTI)

जम्मू : जम्मू-कश्मीर पुलिस की सुरक्षा शाखा ने वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए यहां भगवती नगर आधार शिविर की कमान संभाली है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.

जम्मू में भगवती नगर यात्री निवास दक्षिण कश्मीर के राजसी हिमालय में अमरनाथ के 3,880 मीटर ऊंचे पवित्र गुफा मंदिर में जाने से पहले देश भर के तीर्थयात्रियों के लिए प्राथमिक आधार शिविर के रूप में कार्य करता है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आधार शिविर में और उसके आसपास सुरक्षा बढ़ाए जाने के तहत सुरक्षा शाखा ने इलाके को अपने नियंत्रण में ले लिया है और लोगों के परिसर में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.

62 दिवसीय तीर्थयात्रा : एक जुलाई से शुरू हो रही 62 दिवसीय तीर्थयात्रा के दो मार्ग हैं. एक अनंतनाग जिले में पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबा नुनवान-पहलगाम मार्ग और दूसरा गांदरबल जिले में छोटा लेकिन दुर्गम बालटाल मार्ग 14 किलोमीटर लंबा है. यात्रियों का पहला जत्था जम्मू से 30 जून को रवाना होगा.

जम्मू में होटल की बुकिंग पहले से करने पर 30 प्रतिशत छूट : उधर, ऑल जम्मू होटल्स एंड लॉज एसोसिएशन (एजेएचएलए) ने जम्मू में रुकने वाले अमरनाथ तीर्थयात्रियों को होटल की पहले से बुकिंग करने पर 30 प्रतिशत छूट देने की घोषणा की है.

एजेएचएलए के अध्यक्ष पवन गुप्ता ने कहा, 'हमने सद्भावना के रूप में अमरनाथ तीर्थयात्रियों को 30 प्रतिशत छूट देने का फैसला किया है, जो होटलों में कमरे की बुकिंग पहले कराते हैं.' गुप्ता ने बताया कि इस पहल का लक्ष्य अमरनाथ यात्रा पर जा रहे तीर्थयात्रियों को सहयोग एवं मदद प्रदान करना है.

गुप्ता को उम्मीद है कि इस बार तीर्थयात्री भारी संख्या में यात्रा करने जाएंगे. उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस छूट से होटल एवं परिवहन उद्योग को काफी मदद मिलेगी, जिसकी इस समय बहुत जरूरत है.

पढ़ें- Amarnath Yatra 2023 : 'यात्रा रूट की जानकारी देने के लिए लगाई जाएंगी एलसीडी स्क्रीन'

(PTI)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.