श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने कहा कि औद्योगिक योजना के बारे में बताते हुए कहा कि औद्योगिक योजना 28,400 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय के साथ अधिसूचना की अवधि से वर्ष 2037 तक होगी. यह जम्मू और कश्मीर में नए निवेश, पर्याप्त विस्तार और मौजूदा उद्योगों को भी प्रोत्साहित करेगी.
उन्होंने कहा कि 2019 तक औद्योगिक नीति में केंद्र सरकार द्वारा वितरित की गई कुल राशि मात्र 1123.84 करोड़ थी, जबकि नई नीति में 24,800 करोड़ रुपये की ऐतिहासिक राशि का परिव्यय है. पिछले 16 महीनों में, जम्मू-कश्मीर समृद्धि और आर्थिक सफलता की ओर आगे बढ़ा है.