ETV Bharat / bharat

Special Drill In Dal Lake : जी20 बैठक से पहले CRPF कमांडो ने डल झील में किया विशेष अभ्यास - एडीजीपी विजय कुमार

जम्मू कश्मीर में होने वाली G20 पर्यटन कार्य समूह की बैठक से पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. शुक्रवार को सीआरपीएफ और मरीन कमांडो ने डल झील में सुरक्षा अभ्यास किया. पढ़ें पूरी खबर.

Special Drill In Dal Lake
डल झील में किया विशेष अभ्यास
author img

By

Published : May 19, 2023, 4:51 PM IST

श्रीनगर : कश्मीर में जी20 शिखर सम्मेलन से पहले सुरक्षा तैयारियों के तहत सीआरपीएफ कमांडो ने शुक्रवार को डल झील में एक विशेष अभ्यास किया. मरीन कमांडो (MORCOS) ने भी डल झील में इसी तरह का सुरक्षा अभ्यास किया है.

कश्मीर में G-20 अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन 22-24 मई को शेर ए कश्मीर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र (SKICC) में डल झील के तट पर आयोजित किया जाएगा. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) कश्मीर जोन, विजय कुमार ने गुरुवार को कहा था कि केंद्र शासित प्रदेश में आगामी जी20 शिखर सम्मेलन के लिए सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं. एडीजीपी विजय कुमार ने कहा था कि आयोजन के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी.

एडीजीपी विजय कुमार ने कहा, 'हमने आगामी कार्यक्रम के लिए सुरक्षा के सभी इंतजाम किए हैं. आयोजन के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा होगी. ड्रोन रोधी उपकरण लगाए जा रहे हैं. हम एनएसजी और सेना की मदद ले रहे हैं. जल निकाय के लिए- डल झील - हम मार्कोस की एक टीम की प्रतिनियुक्ति करेंगे, साथ ही एक पुलिस टीम भी वहां मौजूद रहेगी.'

उन्होंने कहा कि आगामी कार्यक्रम से क्षेत्र के पर्यटन क्षेत्र को लाभ होगा. उन्होंने कहा कि 'बैठक के कारण लोगों की आवाजाही पर कोई रोक नहीं होगी. यह जनता के लिए एक घटना है. इसे लेकर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सीआरपीएफ, बीएसएफ और स्थानीय पुलिस की टीमें भी मौजूद रहेंगी. हम बैठक को सुचारु रूप से और सफलतापूर्वक संचालित करेंगे.'

श्रीनगर में भारत की अध्यक्षता में G20 पर्यटन कार्य समूह की बैठक 24-26 मई, 2023 को होने वाली है.

पढ़ें- Jammu Police Advisory : जी20 मीट से पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस की एडवाइजरी- इंटरनेशनल कॉल का न दें जवाब

(ANI)

श्रीनगर : कश्मीर में जी20 शिखर सम्मेलन से पहले सुरक्षा तैयारियों के तहत सीआरपीएफ कमांडो ने शुक्रवार को डल झील में एक विशेष अभ्यास किया. मरीन कमांडो (MORCOS) ने भी डल झील में इसी तरह का सुरक्षा अभ्यास किया है.

कश्मीर में G-20 अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन 22-24 मई को शेर ए कश्मीर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र (SKICC) में डल झील के तट पर आयोजित किया जाएगा. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) कश्मीर जोन, विजय कुमार ने गुरुवार को कहा था कि केंद्र शासित प्रदेश में आगामी जी20 शिखर सम्मेलन के लिए सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं. एडीजीपी विजय कुमार ने कहा था कि आयोजन के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी.

एडीजीपी विजय कुमार ने कहा, 'हमने आगामी कार्यक्रम के लिए सुरक्षा के सभी इंतजाम किए हैं. आयोजन के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा होगी. ड्रोन रोधी उपकरण लगाए जा रहे हैं. हम एनएसजी और सेना की मदद ले रहे हैं. जल निकाय के लिए- डल झील - हम मार्कोस की एक टीम की प्रतिनियुक्ति करेंगे, साथ ही एक पुलिस टीम भी वहां मौजूद रहेगी.'

उन्होंने कहा कि आगामी कार्यक्रम से क्षेत्र के पर्यटन क्षेत्र को लाभ होगा. उन्होंने कहा कि 'बैठक के कारण लोगों की आवाजाही पर कोई रोक नहीं होगी. यह जनता के लिए एक घटना है. इसे लेकर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सीआरपीएफ, बीएसएफ और स्थानीय पुलिस की टीमें भी मौजूद रहेंगी. हम बैठक को सुचारु रूप से और सफलतापूर्वक संचालित करेंगे.'

श्रीनगर में भारत की अध्यक्षता में G20 पर्यटन कार्य समूह की बैठक 24-26 मई, 2023 को होने वाली है.

पढ़ें- Jammu Police Advisory : जी20 मीट से पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस की एडवाइजरी- इंटरनेशनल कॉल का न दें जवाब

(ANI)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.