ETV Bharat / bharat

श्रीनगर के वसीम मेहराज, जो 3डी तस्वीरों से भर दे जिंदगी में रंग - Jammu and Kashmir's 3D sketch artist

वसीम मेहराज अपनी कला के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य, अवसाद और चिंता के बारे में जागरूकता (Awareness about mental health, business and anxiety through art) पैदा करना चाहते हैं. 2019 में, जब लोगों ने लॉकडाउन के कारण होने वाले तनाव और नकारात्मकता को महसूस करना शुरू किया, तब वसीम ने ऐसे स्केच बनाने की शुरुआत की, जिनका उपयोग वे जागरूकता पैदा करने के लिए कर सकते हैं.

श्रीनगर के वसीम मेहराज
श्रीनगर के वसीम मेहराज
author img

By

Published : Mar 31, 2022, 9:52 PM IST

Updated : Mar 31, 2022, 10:57 PM IST

श्रीनगर : श्रीनगर के रामबाग निवासी वसीम मेहराज ने बीमारी के दिनों में अपने अंदर के हुनर को पहचाना. आज वही फोटोरियलिस्टिक कलाकार (photorealistic artist wasim mehraj of jk) कुछ असाधारण तस्वीरों पर अपने हाथ आजमा रहे हैं और उन्हें जीवंत बना देते हैं. वसीम ने बहुत कम उम्र में स्केचिंग शुरू कर दी (srinagar wasim mehraj started sketching from childhood) थी. जब वसीम निमोनिया से पीड़ित होकर अस्पताल में भर्ती कराये गए थे, तब वे बिस्तर पर पड़े-पड़े ड्राइंग बुक पर पेन से कुछ भी बनाते रहते थे और इस तरह इस कला के प्रति उनकी दिलचस्पी बढ़ती गई.

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि बीमारी के दौरान बिस्तर में लेटे-लेटे क्या स्केच करते थे, उन्हें याद नहीं. लेकिन जब वह स्वस्थ होने लगे, तो उन्हें एहसास हुआ कि स्केचिंग उनकी सबसे करीबी चीज है. इस तरह उन्होंने स्केचिंग पर हाथ साफ करना शुरू कर दिया. वह रोज स्केच करने लगे और धीरे-धीरे इस पर कुशलता हासिल कर ली.

श्रीनगर के वसीम मेहराज

इतने से वह नहीं रूके. उन्होंने यूट्यूब ट्यूटोरियल से अपनी कला का विकास किया और फोटोरिअलिज्म की ओर बढ़ना शुरू किया. उसके बाद उन्होंने अपनी तस्वीरों को 3डी लूक देने लगे (wasim started giving 3D effects to his sketches) और उन्हें जीवंत बनाने की पूरी कोशिश की. अब वह एक सफल 3डी आर्टिस्ट हैं और जनता की मांग पर वे मनोरंजन और खेल उद्योगों की मशहूर हस्तियों की तस्वीरें भी बनाते हैं.

पढ़ें : सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में आकर्षण का केंद्र बना कश्मीरी महिला कलाकारों का नृत्य

वसीम मेहराज अपनी कला के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य, अवसाद और चिंता के बारे में जागरूकता पैदा करना चाहते हैं. 2019 में, जब लोगों ने लॉकडाउन के कारण होने वाले तनाव और नकारात्मकता को महसूस करना शुरू किया, तब वसीम ने ऐसे स्केच बनाने की शुरुआत की, जिनका उपयोग वे जागरूकता पैदा करने के लिए कर सकते हैं.

केल्विन ओ'कीफ और जोनो ड्राई कुछ ऐसे कलाकार हैं, जिनसे वसीम ने प्रेरणा ली (Kelvin O'Keefe and Jono Dry inspired Wasim) है. वह कहते हैं, 'शुरुआत में, मैं श्रीनगर के एक कलाकार सैफुल मीर से प्रभावित था. कुछ अंतरराष्ट्रीय कलाकारों ने भी मुझे प्रभावित किया. वास्तव में, अभ्यास और कड़ी मेहनत सर्वोपरि है.'

श्रीनगर : श्रीनगर के रामबाग निवासी वसीम मेहराज ने बीमारी के दिनों में अपने अंदर के हुनर को पहचाना. आज वही फोटोरियलिस्टिक कलाकार (photorealistic artist wasim mehraj of jk) कुछ असाधारण तस्वीरों पर अपने हाथ आजमा रहे हैं और उन्हें जीवंत बना देते हैं. वसीम ने बहुत कम उम्र में स्केचिंग शुरू कर दी (srinagar wasim mehraj started sketching from childhood) थी. जब वसीम निमोनिया से पीड़ित होकर अस्पताल में भर्ती कराये गए थे, तब वे बिस्तर पर पड़े-पड़े ड्राइंग बुक पर पेन से कुछ भी बनाते रहते थे और इस तरह इस कला के प्रति उनकी दिलचस्पी बढ़ती गई.

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि बीमारी के दौरान बिस्तर में लेटे-लेटे क्या स्केच करते थे, उन्हें याद नहीं. लेकिन जब वह स्वस्थ होने लगे, तो उन्हें एहसास हुआ कि स्केचिंग उनकी सबसे करीबी चीज है. इस तरह उन्होंने स्केचिंग पर हाथ साफ करना शुरू कर दिया. वह रोज स्केच करने लगे और धीरे-धीरे इस पर कुशलता हासिल कर ली.

श्रीनगर के वसीम मेहराज

इतने से वह नहीं रूके. उन्होंने यूट्यूब ट्यूटोरियल से अपनी कला का विकास किया और फोटोरिअलिज्म की ओर बढ़ना शुरू किया. उसके बाद उन्होंने अपनी तस्वीरों को 3डी लूक देने लगे (wasim started giving 3D effects to his sketches) और उन्हें जीवंत बनाने की पूरी कोशिश की. अब वह एक सफल 3डी आर्टिस्ट हैं और जनता की मांग पर वे मनोरंजन और खेल उद्योगों की मशहूर हस्तियों की तस्वीरें भी बनाते हैं.

पढ़ें : सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में आकर्षण का केंद्र बना कश्मीरी महिला कलाकारों का नृत्य

वसीम मेहराज अपनी कला के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य, अवसाद और चिंता के बारे में जागरूकता पैदा करना चाहते हैं. 2019 में, जब लोगों ने लॉकडाउन के कारण होने वाले तनाव और नकारात्मकता को महसूस करना शुरू किया, तब वसीम ने ऐसे स्केच बनाने की शुरुआत की, जिनका उपयोग वे जागरूकता पैदा करने के लिए कर सकते हैं.

केल्विन ओ'कीफ और जोनो ड्राई कुछ ऐसे कलाकार हैं, जिनसे वसीम ने प्रेरणा ली (Kelvin O'Keefe and Jono Dry inspired Wasim) है. वह कहते हैं, 'शुरुआत में, मैं श्रीनगर के एक कलाकार सैफुल मीर से प्रभावित था. कुछ अंतरराष्ट्रीय कलाकारों ने भी मुझे प्रभावित किया. वास्तव में, अभ्यास और कड़ी मेहनत सर्वोपरि है.'

Last Updated : Mar 31, 2022, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.